बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तुम जाओ, मेरा जाने का मन..' पटना में BPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी - Student Suicide - STUDENT SUICIDE

पटना में बीपीएससी की तैयारी करने वाली छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली.

पटना में बीपीएससी छात्रा ने की आत्महत्या
पटना में बीपीएससी छात्रा ने की आत्महत्या (Concept Photo)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2024, 9:25 AM IST

पटनाःएक बार फिर बिहार के पटना में आत्महत्या की हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. बीते दिनों एनआईटी बिहटा में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. इस बार एक बीपीएससी की तैयारी करने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना जिले के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित मुसल्लहपुर किसान कोल्ड गली की है. किराए के मकान में रहने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली. कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

बीपीएससी छात्रा ने की आत्महत्या: छात्रा की रूम पार्टनर के अनुसार शुक्रवार को वह क्लास करने गयी थी. इसी क्रम में उसने सुसाइड नोट लिखकर अपनी जान दे दी. जब रूम पार्टनर क्लास कर रूम पहुंची तो उसके होश उड़ गए. छात्रा सहरसा के सौर बाजार की रहने वाली थी. पटना में रहकर बीएससी की तैयारी कर रही थी.

कोचिंग जाने का नहीं था मन: जानकारी के अनुसार छात्रा खान सर की कोचिंग में पढ़ने जाती थी. शुक्रवार को रूम पार्टनर ने जब पूछा कि क्लास चलोगे तो उसने कहा कि 'आज तुम जाओ, मेरा मन नहीं है.' किसे पता था कि वह आज आत्महत्या करने वाली है. साथ में रहने वाली छात्रा कोचिंग चली गयी और इधर उसने अपनी जीवन समाप्त कर ली.

सुसाइड नोट बरामद: कदमकुआं थाने की पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से छात्र का मोबाइल और एक सुसाइड नोट बरामद किया. छात्र ने लिखा था कि 'मैं अपने जीवन से तंग आ गई हूं' अलविदा कह कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. यह भी लिखा है कि 'इसमें मेरे माता-पिता का कोई दोष नहीं है. मैं धीरे-धीरे काफी डिप्रेशन में जा रही हूं. अब जीना नहीं चाहती हूं.'

ढाई साल से कर रही थी तैयारीः छात्रा लगभग ढाई साल से किराए मकान में रहकर बीएससी की तैयारी कर रही थी. बीएससी की लगातार परीक्षा दे रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी जिसके कारण वह धीरे-धीरे डिप्रेशन में जाने लगी थी. कदमकुआं थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए छानबीन की बात कही है.

"शुक्रवार को सूचना मिली थी कि एक छात्रा अपने कमरे में सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली है. वहां से एक मोबाइल और सुसाइड नोट बरामद किया गया. परिजन को इसकी सूचना दे दी गई. पीएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन लेकर अपने पैतृक गांव चले गए हैं. घटना की छानबीन की जा रही है."-राजीव कुमार, कदमकुआं थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंःआंध्र प्रदेश की छात्रा ने NIT बिहटा कैंपस में की खुदकुशी, कैंपस में छात्रों का भारी बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details