बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रेयसी सिंह कहां से विधायक हैं? इसका भी जवाब नहीं दे पाए 1.70 लाख BPSC अभ्यर्थी - SHREYASI SINGH

BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में बिहार की महिला शूटर और विधायक से संबंधित सवाल पूछा गया. 1.70 लाख अभ्यर्थी नहीं बता पाए सही जवाब.

अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर श्रेयसी सिंह
अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर श्रेयसी सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2025, 10:01 PM IST

पटना:बिहार के युवाओं में बीपीएससी का काफी क्रेज है. हर युवा चाहता है कि ये परीक्षा पास करके वे बिहार सरकार की नौकरी पाए, हालांकि, बीपीएससी की परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं है. हाल ही में आयोजित BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में बिहार की महिला शूटर अथवा विधायक से संबंधित सवाल पूछा गया. इस सवाल का 1.70 लाख अभ्यर्थी जवाब नहीं दे पाएं. इसी प्रश्न को लेकर शिक्षक और अभ्यर्थी आयोग के प्रश्न पूछने की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे.

नहीं बता पाए श्रेयसी सिंह कहां से विधायक हैं?:बीपीएससी द्वारा संचालित 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में बिहार की एक विधायक को लेकर पूछा गया प्रश्न लोगों के बीच चर्चा में है. करीब 3.28 लाख अभ्यर्थियों में 1.70 लाख अभ्यर्थी यह नहीं बता पाए हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर और अर्जुन अवार्डी श्रेयसी सिंह बिहार में किस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.

श्रेयसी सिंह कौन है बीपीएससी का नहीं दे पाए अभ्यर्थी जवाब (ETV Bharat)

100 से अधिक अंक लाने वाले सिर्फ 1181:बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने आयोग पर सवाल उठाने वालों से पूछा है कि यह प्रश्न अगर इतना ही सरल था, इस सिपाही परीक्षा के स्तर का भी नहीं माना जा रहा था तो 1.70 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस प्रश्न का सही उत्तर क्यों नहीं दे सके हैं. उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थी स्वयं इस बात का निर्णय करें कि क्या यह प्रश्न इतना ही सरल था. बताया है कि 150 अंक की परीक्षा में मात्र एक अभ्यर्थी 120 अंक से अधिक लाने में सफल हुआ है और 100 अंक से अधिक लाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या महज 1181 है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर और अर्जुन अवार्डी श्रेयसी सिंह (ETV Bharat)

प्रश्न में ही उत्तर फिर भी हजारों का उत्तर गलत: बीपीएससी की ओर से परीक्षा में एक प्रश्न यह भी पूछा गया कि 'सिख तीर्थ स्थल "तख्त श्री हरि मंदिर जी" पटना साहिब जिसे दूसरा सबसे पवित्र तहत माना जाता है स्थित है'. ऑप्शन दिए गए थे पटना, गया, भागलपुर, वैशाली जैसे चार शहर के नाम ऑप्शन में दिए गए थे. प्रश्न का सही उत्तर है पटना जो प्रश्न में ही छिपा हुआ था. लेकिन फिर भी 50503 अभ्यर्थी इसका सही उत्तर नहीं दे पाए.

सीएम नीतीश कुमार के साथ जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (ETV Bharat)

बिहार में विष्णुपद योजना के सवाल भी लगा भारी: वहीं एक और प्रश्न जिसको लेकर लोग प्रश्न खड़े कर रहे थे और प्रश्न था 'बिहार में विष्णुपद योजना के अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2024 के केंद्रीय बजट में निम्नलिखित में से किस केंद्र को प्रस्तावित किया गया है. इसके ऑप्शन में थे छपरा, सिवान, गया, पटना. इसका उत्तर था 'गया', क्योंकि विष्णुपद मंदिर गया में स्थित है. लेकिन 1.50 लाख अभ्यर्थियों ने इसका भी गलत उत्तर दिया.

"जो लोग परीक्षा के प्रश्न पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं वह सिर्फ आयोग की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रश्न अगर इतना आसान होता तो इस परीक्षा में 1.70 लाख अभ्यर्थी यानी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के 50% से अधिक अभ्यर्थी 30% अंक भी लाने में सफल नहीं हुए हैं. 36699 अभ्यर्थी ही महज 75 या उससे अधिक अंक लाने में सफल हुए हैं. ऐसे में यह बात एकदम गलत है कि प्रश्न स्तरीय नहीं था."- राजेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक, बीपीएससी

अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर श्रेयसी सिंह (ETV Bharat)

स्तरीय थे प्रश्न, स्तरहीन की बातें निराधार:बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने बताया कि 120 मिनट में 150 प्रश्न सॉल्व करने होते हैं और आईक्यू लेवल पता करने के लिए इसमें कुछ आसान प्रश्न भी पूछे जाते हैं. कट ऑफ भी सामान्य श्रेणी का पिछली बार जितना 91 अंक ही रहा है और अन्य श्रेणियां में कट ऑफ कम हुआ है. उन्होंने कहा कि जो लोग परीक्षा के प्रश्न पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं वह सिर्फ आयोग की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

रिजल्ट में 21581 अभ्यर्थी सफल: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन चल रहा है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में प्रश्न स्तरहीन था. आयोग ने 2035 पदों के लिए आई इस वैकेंसी के प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट का जारी कर दिया है. रिजल्ट में 21581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभ्यर्थी जिस प्रश्नों को लेकर दावा कर रहे थे कि यह स्तरहीन प्रश्न था, लाखों अभ्यर्थी उसे प्रश्न का भी सही उत्तर नहीं दे सके हैं.

कौन हैं श्रेयसी सिंह?: श्रेयसी बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर की रहने वाली हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम कई बार ऊंचा किया है. वे खेल के क्षेत्र में अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं. वे जमुई जिले के जमुई विधानसभा क्षेत्र से चुनी गई हैं. उन्होंने पेरिस में आयोजित ओलंपिक 2024 में भारत की ओर से हिस्सा लिया था. हालांकि, इस प्रतियोगिता में वे भारत को पदक नहीं दिला पाईं. लेकिन इससे पहले उन्होंने कई अलग-अलग तरह के प्रतियोगिता में मेडल जीतकर भारत का नाम ऊंचा किया है.

ये भी पढ़ें

'उधार की राइफल से लगाया था पहला निशाना', बिहार की BJP विधायक श्रेयसी सिंह का खुलासा - Shreyasi Singh

बिहार की राजनीति के 'दादा' की शूटर बिटिया श्रेयसी सिंह, सुनिए क्या कहा? - Shreyashi Singh

ABOUT THE AUTHOR

...view details