पटना : बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC 70 वीं की प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में लगातार 6 दिनों से अभ्यर्थी धरना पर बैठे हुए हैं. अभ्यर्थी यहां शिक्षा सत्याग्रह कर रहे हैं जिसमें पांच अभ्यर्थी अनशन पर हैं. अनशन पर बैठे एक अभ्यर्थी की तबीयत सोमवार को बिगड़ गई. जिसे नजदीकी गर्दनीबाग अस्पताल में एडमिट किया गया.
प्रदर्शन में शामिल हुए शिक्षक : इसी बीच अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को सपोर्ट करने के लिए कई शिक्षक, अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे. गुरु रहमान, रोहित सर जैसे कई शिक्षक आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन की एकजुट बनाए रखने के नारे लगाते नजर आए.
अनशन पर बैठे छात्रों की बिगड़ने लगी तबीयत :अनशन पर बैठे छात्र सत्यम ने बताया कि वह 6 दिनों से लगातार अनशन पर हैं. आयोग अथवा सरकार की ओर से कोई सुध लेने के लिए नहीं आया है. उन्होंने बताया कि आयोग जब तक परीक्षा रद्द करने की बात नहीं मान लेता है तब तक वह अनशन पर बने रहेंगे.
''हम लोगों की सिर्फ एक मांग है कि 70वीं बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा का दोबारा से आयोजन कराया जाए. इसके अलावा और कोई डिमांड नहीं है. अनशन पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी है. एक साथी को हॉस्पिटल एडमिट करना पड़ा है.''-सत्यम, अनशनकारी छात्र
'पूरी परीक्षा कैंसिल हो' :छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि आयोग कह रहा है कि नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू होगा. लेकिन जिस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा रद्द हुई है वहां 12000 अभ्यर्थी थे. इतने एक जिला में अभ्यर्थी नहीं होते हैं. ऐसे में बिना नॉर्मलाइजेशन के रिजल्ट कैसे संभव है.
''सबसे बड़ी चिंता यह है कि 4 जनवरी को जो अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, उन्हें या तो प्रश्न पत्र कठिन मिलेगा या आसान मिलेगा. इसके कारण सभी अभ्यर्थियों को एक समान प्रश्न नहीं मिलेगा. हमलोगों की एक ही डिमांड है कि पूरे परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित किया जाए.''-सौरभ कुमार, छात्र नेता
'परीक्षा कैंसिल करने के लिए सीएम करें पहल' :प्रदर्शन में बैठी छात्रा नरगिस ने कहा कि उन्होंने भी परीक्षा दिया है. उनके परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण और अच्छे माहौल में परीक्षा का आयोजन हुआ और कहीं कोई गड़बड़ी नहीं रही. लेकिन कई लोग कह रहे हैं कि दूसरे परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी हुई है इसके कारण पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए.