पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षाशुक्रवार को 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी. इसी दौरान पटना के बापू परीक्षा केन्द्र में हंगामा हुआ. कुछ अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप लगाये. इसी केंद्र पर कुछ अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र विलंब से मिलने की शिकायत के बाद जमकर हंगामा किया. परीक्षा का बहिष्कार भी किया. उसके बाद अभ्यर्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर हंगामा किया. छात्र नेता दिलीप कुमार ने इस गड़बड़ी को लेकर जांच की मांग की है.
गड़बड़ी के आरोपः छात्र नेता दिलीप का कहना था कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र लीक हुआ है. इसके अलावे बड़े पैमाने में केंद्र पर गड़बड़ी के भी आरोप लगाये. एक सेंटर पर हंगामा कर रहे अभ्यर्थी की पटना के डीएम ने पिटाई भी की. दिलीप ने नीतीश सरकार से मांग की है कि बीपीएससी ने जो परीक्षा लिया है, उस पर अभ्यर्थी जो आरोप लगा रहे हैं उसकी जांच होनी चाहिए. छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आर्थिक अपराध इकाई से इसकी जांच करवाने की मांग की.