बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC 70वीं के लिए आयोग को प्राप्त हुए 4.83 लाख आवेदन, जानें प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख - BPSC 70TH EXAM

बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तारीख का ऐलान हो गया है. इसके लिए आयोग को 4.83 लाख आवेदन प्राप्त हुए.

BPSC Prelims Exam Date
70वीं BPSC प्रीलिम्स परीक्षा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2024, 8:44 AM IST

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आयोग को 4.83 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन की आखिरी तिथि 4 नवंबर थी और आयोग की माने तो अंतिम दो दिनों में डेढ़ लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. अंतिम दो दिनों में आवेदन के लिए सर्वर पर अधिक लोड रहने के कारण अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने में काफी समस्याएं हुई.

लोड बढ़ने से सर्वर ठप:वहीं कई अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करने के बावजूद पेमेंट गेटवे पर पेमेंट ना कर पाने के कारण आवेदन का अंतिम चरण पूरा करने में असफल रहे. ऐसे में अब आयोग का स्पष्ट कहना है कि आवेदन की तिथि अब आगे विस्तारित नहीं की जाएगी. सर्वर पर लोड बढ़ने की वजह से ठप होने की समस्या आई थी.

नहीं बढ़ेगी आवेदन की तिथि: बिहार लोक सेवा आयोग के टेक्निकल टीम का कहना है कि पहली बार आयोग की किसी वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 15 दिन से अधिक के लिए इस बार विस्तारित हुई थी. वैकेंसी के नोटिफिकेशन में स्पष्ट है कि आखिरी डेट का इंतजार नहीं करें और उससे पहले अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर लें. यह अभ्यर्थियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया है कि अंतिम दिन अभ्यर्थी फॉर्म भरने क्या प्रयास कर रहे थे.

कब होगा परीक्षा का आयोजन: अंतिम 24 घंटे में एक लाख से अधिक आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं. आवेदन फॉर्म भरने के अंतिम घंटे में अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ गई. जिसके कारण सर्वर पर लोड बढ़ गया. उनके पास अभ्यर्थियों की ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई और कई अभ्यर्थी आवेदन से चूक गए. हालांकि एक बार 15 दिनों के लिए आवेदन की डेट बढ़ गई है और अब आवेदन के डेट को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. परीक्षा का आयोजन प्रदेश की 34 जिलों में 13 दिसंबर को किया जाएगा.

अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी: गौरतलब है कि बीपीएससी 70वीं में सामान्य प्रशासन विभाग और बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में लेवल 9, लेवल 7 और लेवल 6 के लिए 2031 पदों पर यह वैकेंसी है. जब 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला तो उसे समय वैकेंसी की संख्या 1929 थी लेकिन यह बाद में बढ़कर 2031 हो गई है.

इन सेवाओं के लिए है वैकेंसी: सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग संवर्ग की सेवाओं के लिए यह वैकेंसी है. इसमें ग्रुप ए में अनुमंडल पदाधिकारी /वरीय उप समाहर्ता के लिए सर्वाधिक 200 सीट पर वैकेंसी है. वही ग्रुप बी में बीडीओ के लिए सर्वाधिक 393 वैकेंसी है. यह वैकेंसी आयोग की ओर से सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है.

पढ़ें-BPSC का सर्वर ठप, 70वीं BPSC के आवेदन के आखिरी दिन अभ्यर्थी दिखे परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details