पटना : बिहार में पटना किदवईपुरी के IAS कॉलोनी स्थित बॉयज हॉस्टल में आग लग गई. इस घटना के बाद हॉस्टल में मौजूद स्टूडेंट के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हालांकि सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां सहित हाइड्रोलिक मशीन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कवायद में जुट गई. काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
''पानी गर्म करने वाले हीटर से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. जिस कमरे में आग लगी थी उसी में रखे सामान का नुकसान हुआ है. किसी के जान माल का नुकसान नहीं पहुंचा है. आग लगने की सूचना मिलते ही 2 मिनट के अंदर ही अग्नि शमन विभाग के कर्मी यहां पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. हालांकि क्या कुछ नुकसान हुआ है इसकी जांच की जा रही है.''- मनोज कुमार नट, जिला अग्निशमन पदाधिकारी