बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार का गांधी नीतीश कुमार', पुस्तक विमोचन के बाद CM से मिले अरुण गोविल और उदित नारायण - CM Nitish Kumar - CM NITISH KUMAR

Nitish Kumar is the Gandhi of Bihar: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण और बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. दोनों स्टार रविवार को पटना में पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. यह पुस्तक सीएम नीतीश कुमार पर शांभवी चौधरी ने लिखी है. पढ़ें पूरी खबर.

उदित नारायण और अरुण गोविल का स्वागत करते सीएम
उदित नारायण और अरुण गोविल का स्वागत करते सीएम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 19, 2024, 7:40 AM IST

पटनाःबीजेपी सांसद और प्रख्यात अभिनेता अरुण गोविल और प्रसिद्ध गायक उदित नारायण ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. पटना में रविवार को सीएम ने दोनों अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया. अरुण गोविल और उदित नारायण पटना में मंत्री अशोक चौधरी और उनकी बेटी शांभवी चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे.

नीतीश कुमार पर लिखी गयी पुस्तकः शांभवी चौधरी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर किताब लिखी गई है. इस पुस्तक में नीतीश कुमार को बिहार का गांधी बताया गया है. बिहार विधानसभा के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था इसमें राज्यपाल ने पुस्तक का विमोचन किया. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोनों स्टार पटना आए.

सीएम से शिष्टाचार मुलाकातः अरुण गोविल और उदित नारायण कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने सॉल ओढ़ाकर दोनों का स्वागत किया. बिहार के बारे में मुख्यमंत्री ने अरुण गोविल और उदित नारायण को जानकारी दी. बिहार में जो विकास के काम हो रहे हैं उसके बारे में बताया. मुख्यमंत्री के साथ उदित नारायण और अरुण गोविल की काफी देर तक चर्चा हुई.

बिहार के रहने वाले हैं उदित नारायणः बता दें कि उदित नारायण बिहार के ही रहने वाले हैं. इनका सुपौल जिले में जन्म हुआ था. बिहार लगातार आते रहते हैं. अरुण गोविल और उदित नारायण ने पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की काफी तारीफ की.

यह भी पढ़ेंःबिहार के खिलाड़ियों को सीएम नीतीश जल्द देंगे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात, नालंदा में किया खेल अकादमी का निरीक्षण - CM Nitish Kumar

ABOUT THE AUTHOR

...view details