कुल्लू:हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियां पर्यटकों से लेकर बॉलीवुड वालों तक की पसंदीदा होलीडे डेस्टिनेशन बनती जा रही है. हर साल लाखों सैलानी देवभूमि के प्राकृतिक सौंदर्य को निहार के लिए यहां आते हैं. वहीं, न सिर्फ फिल्म शूटिंग के लिए बल्कि, बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों के लिए भी हिमाचल वेकेशन हब बन गया है. यही वजह है कि बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया इन दिनों मनाली में अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं.
हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों बर्फबारी होने के बाद अब यहां सैलानियों की तादाद बढ़ने लगी है. वहीं, बॉलीवुड हस्तियां भी मनाली का रुख करने लगे हैं. बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया भी अपनी छुट्टियां बिताने के लिए मनाली पहुंची हैं. शनिवार दोपहर को वह शॉपिंग करने के लिए मनाली के मॉल रोड पहुंचीं. डिंपल कपाड़िया के आने की सूचना मिलते ही उनके प्रशंसक भी मौके पर पहुंच गए. वहीं, डिंपल ने एक दुकान से ड्राई फ्रूट्स के अलावा अपने लिए कुछ कपड़े भी खरीदे. उनके प्रशंसकों ने उन्हें खरीदारी करते देखा तो उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई. डिंपल ने भी प्रशंसकों के साथ खूब फोटो लिए.