झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में संदिग्ध हालत में मिला पुलिस जवान का शव, पुलिस जांच में जुटी - FORCE DIED IN BOKARO

बोकारो में एक पुलिस जवान का शव संदिग्ध हालत में मिला. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.

FORCE DIED IN BOKARO
मृतक जवान का फाइल फोटो (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2025, 5:53 PM IST

बोकारो: जिले के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 4ए स्थित आवास में बोकारो जिला बल के जवान चंदन शांडिल्य के अपने सर्विस पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने प्रथम दृष्टिया इसे आत्महत्या माना है. फिलहाल जांच के बाद ही मामले की पूरी जानकारी होने की बात कही है.

जानकारी के मुताबिक मृतक जवान चंदन शांडिल्य अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ उसी घर में रहते थे. बच्चे सुबह स्कूल गए हुए थे और पत्नी घर में नहीं थी. रात में जब पत्नी घर पहुंची तो कमरे का दरवाजा बंद पाया गया. उसके बाद इसकी जानकारी उसकी पत्नी ने अपने परिचित को दी. पुलिस विभाग में तैनात एक जवान ने घर पहुंचकर दरवाजा को खुलवाने का प्रयास किया. दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से अंदर देखा तो चंदन संदिग्ध आवस्था में पड़ा हुआ था. दरवाजा तोड़ने के बाद चंदन के गोली लगने से मौत होने का पता चला.

जानकारी देते सिटी डीएसपी (ईटीवी भारत)

मौके पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन और सेक्टर 4 थाना प्रभारी संजय कुमार के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पुलिस के कई जवान पहुंचे हुए हैं. वर्तमान में मृत जवान एडीजे 4 के पास तैनात था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details