पलामू:झारखंड की निर्भया का शव बुधवार की देर शाम पलामू के पांकी पहुंचा. पलामू के पांकी की रहने वाली 10 वर्षीय नाबालिग का 16 दिसंबर को गुजरात के भरूच में दुष्कर्म हुआ था. जिसके बाद 23 दिसंबर को इलाज के क्रम में पीड़िता की मौत हो गई.
इस मामले में आरोपी विजय पलामू के विश्रामपुर का रहने वाला है. आरोपी ने दिल्ली की निर्भया की तरह की इस 10 वर्षीय बच्ची के साथ बर्बरता की थी. बाद में गुजरात पुलिस ने आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार की देर शाम पीड़िता का शव पलामू के पांकी पहुंचा. यहां झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण स्थानीय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, पलामू डीसी डीसी शशिरंजन पहले से ही मौजूद थे इन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की और परिवार के हालात के बारे में जायजा लिया है. मंत्री विधायक और अधिकारियों की मौजूदगी में पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया.
पीड़िता के गांव वालों ने अंतिम संस्कार की इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद झारखंड सरकार ने पहल करते हुए शव को गांव में लाया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह गुजरात के भरूच गई थीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. झारखंड सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की सहायता राशि भी दी गई है.
पीड़ित परिवार को पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है. प्रशासन ऐसी योजना तैयार कर रही है ताकि लोगों को पलायन न करना पड़े. पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है. प्रशासन अन्य स्तर पर भी पहल कर रही है.- शशिरंजन , डीसी पलामू
आरोपी और पीड़ित के पिता एक साथ करते थे मजदूरी