नई दिल्ली/गाजियाबाद:नये साल के पहले दिन गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास नगर निगम के पार्क में एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है. पार्क में युवति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है. युवती के शरीर पर कई जगह गहरी चोट के निशान मिले हैं.
पार्क में मिला युवती का शव: हर रोज की तरह जब लोग सुबह पार्क में मॉर्निंग वॉक करने के लिए पहुंचे तो उन्हें एक युवती का शव दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के अनुसार, शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती की बेरहमी से हत्या की गई है. घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. युवती कहां की रहने वाली है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. जिस पार्क में युवति का शव बरामद हुआ है, पुलिस उस क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का अनुमान है कि युवती की हत्या कर शव को पार्क में फेंका गया है. फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.