राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर से लापता 11वीं कक्षा की छात्रा का शव पांच दिन बाद कुएं में मिला - कुएं में मिला शव

बांसवाड़ा में घर से लापता हुई छात्रा का शव शव 5वें दिन गांव के कुएं में मिलन से सनसनी फैल गई.

कुएं में शव  मिलने से सनसनी
कुएं में शव मिलने से सनसनी (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2024, 9:10 AM IST

बांसवाड़ा. जिले के कसारवाड़ी क्षेत्र में 28 नवंबर को लापता हुई 11वीं कक्षा की छात्रा का शव पांचवें दिन गांव के एक कुएं में बरामद हुआ. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने छात्रा के अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मौत की वजह पानी में डूबना बताया है.

परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. डॉक्टर की प्राथमिक राय पानी में डूबने से मौत है. शव पर धारदार हथियार के निशान नहीं मिले हैं. रिपोर्ट आने के बाद पूरी जांच की जाएगी. - नरेंद्र सिंह शक्तावत, थानाधिकारी, कसारवाड़ी

कसारवाड़ी पुलिस के अनुसार बियापाड़ा निवासी शख्स ने 2 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 28 नवंबर की सुबह घर से लापता हो गई थी. परिजनों को आशंका थी कि बच्ची सुबह-सुबह अपने खेत में कुएं पर गई जहां से एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया. पांच दिनों तक छात्रा का कोई पता नहीं चला, तब 2 दिसंबर को गांव के एक कुएं में छात्रा का शव मिला.

पढ़ें: बांसवाड़ा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नदी किनारे मिला शव

शव मिलने के बाद परिजनों ने आरोपी पर हत्या और अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि छात्रा के शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान थे और शव के पास एक मोबाइल सिम पाई गई, जो आरोपी के नाम पर पंजीकृत थी. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी मृतका से अक्सर मिलता रहता था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है . वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि छात्रा की मौत पानी में डूबने से हुई है, और शरीर पर किसी भी धारदार हथियार के निशान नहीं पाए गए हैं. छात्रा 28 नवंबर का गायब हुई, 2 नवंबर को शव मिला, जबकि पोस्टमार्टम 4 नवंबर की शाम को कराया गया. 2 दिन तक पुलिस ने समझाइश की तब जाकर पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार हुए थे. परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस और प्रशासन ने जबरन दाह संस्कार कराया, लेकिन मामले की पूरी जांच के बाद सटीक जानकारी सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details