नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जफराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मपुरी की एक गली में युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है .पुलिस का कहना है कि शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ब्रह्मपुरी के गली नंबर 22 में युवक का शव की सूचना दी. सूचना मिलते ही जफराबाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि पता युवक की मौत किस हालात में हुई है पता चल सके.