पन्ना: बृजपुर थाना अंतर्गत दमचुआ गांव में एक युवक का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ मिला. मृतक के परिजनों ने गांव के ही 2 लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है.
मृतक के भाई ने गांव के ही दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई गोपाल ने बताया " उसका भाई मंगल, गांव के ही प्रदीप खरे उर्फ गुड्डू एवं लक्ष्मण मांझी उर्फ लक्खू के यहां काम करता था. दो दिन पहले वह इनसे अपनी मजदूरी के पैसे मांगने गया था. तब ये लोग उसको गैस भरवाने के लिए अपने साथ ले गए और लौट कर पैसा देने की बात कही. लौट कर पैसा मांगने पर गुड्डू और लक्खू, मंगल को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटने लगे. गांव के कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया. इसके बाद 2 दिन तक मंगल जब अपने घर नहीं गया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. वह अपने पुराने घर में संदिग्ध स्थिति में फंदे पर लटका हुआ मिला. शरीर पर डंडों के निशान थे."