बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में 12 घंटे बाद चारों युवकों के शव बरामद, दोस्त को बचाने के दौरान डूबने से हुई थी मौत - Youth Drowned In Bhojpur - YOUTH DROWNED IN BHOJPUR

Bodies Of Four Drowned Youths: भोजपुर में दोस्ती की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है. जहां दोस्त को बचाने गए सभी युवकों की डूबने से मौत हो गई है. एसडीआरएफ टीम ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद चारों शवों को बरामद कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Bodies Of Four Drowned Youths
भोजपुर में डूबने से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 1:54 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में गंगा नदी में डूबे चार युवकों का शव बरामद कर लिया गया है. चारों युवक आपस में दोस्त थे, लगभग 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने चारों शवो को ढूंढ कर बाहर निकाला है. आरा सदर अस्पताल में सभी के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. इस दौरान नवनिर्वाचित सांसद सुदामा प्रसाद ने भी सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया.

कैसे हुआ हैदसा?: गंगा दशहरा के दौरान सभी युवक शिवपुर गंगा घाट पर नहाने गए थे, जहां गंगा के गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई है. कई जगहों पर अफवाह फैलाई गई थी कि ये सभी युवक रिल्स बना रहे थे, जो पूरी तरह गलत है. मृतक के परिजनों ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि कोई रील नहीं बना रहा था, बल्कि सभी स्नान कर रहे थे और गहरे पानी में एक दूसरे को बचाने में डूब गए.

चारों मृतकों की हुई पहचान: गंगा में नहाने गए मृतक में निशु शर्मा अपने परिवार का इकलौता चिराग था. बताया जा रहा है कि वह भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के घेघटा गांव के लालबाबु शर्मा का इकलौता पुत्र है. पिता की निधन के बाद वह अपने ननिहाल में रहता था. वह अपने मां के साथ बचपन से ही अपने मामा के यहां रहता था. पानी में डूबे सोनू यादव अपने 3 भाईयों में सबसे बड़ा था और इंटर का छात्र था, जबकि दीपू यादव अपने 2 भाई व 2 बहन में चौथे नंबर पर था और वह बीए पार्ट वन का छात्र था. पानी में डूबे चौथे गोंड बीए पार्ट वन का छात्र था और वह 3 भाईयों व 3 बहनों में तीसरे नंबर पर था.

एक को बचाने के चक्कर में डूबे तीन दोस्त:इस घटना के संबंध में जो बाते सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि चारों युवक नहाने के लिए बनाये गये घाट से लगभग 200 मीटर दूर गंगा नदी में नहा रहे थे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से एक युवक डूबने लगा और उसे बचाने के चक्कर में अन्य 3 युवक भी डूब गये. आरा सदर में पुलिस के द्वारा सभी मृतकों के शव को लाया गया और पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया गया.

पढ़ें-भोजपुर में डूबने से मौत: आहर में डूबे बच्चे के शव को कड़ी मशक्कत से गोताखोरों ने निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details