जींद:हरियाणा के जींद वासियों के लिए खुशखबरी है. जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में ही लोग प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, पीआरबीसी व क्रॉयोप्रेसीपिटेंट कंपोनेंट चढ़वा सकते हैं. इसके लिए नागरिक अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरुआत कर दी गई है. शुक्रवार को जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने यूनिट का शुभारंभ किया.
मरीजों को मिलेगी प्लेटलेट्स:जिन लोगों में खून की कमी होती है, उन्हें नागरिक अस्पताल में पूरा ब्लड चढ़ाया जाता है. अस्पताल में अब ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन है, तो वह खून के अंदर सभी कंपोनेंट को अलग-अलग कर देती है. इसके बाद जिस मरीज को जिस कंपोनेंट की जरूरत होगी, उसको वही चढ़ाया जा सकता है. डेंगू के दौरान मरीज में प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं. ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट मशीन खून से प्लेटलेट्स भी अलग कर देती है. इसके बाद मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाई जा सकती है.
मरीजों को मिलेगा फायदा: इसके अलावा जिन मरीजों में खून की कमी होती है, उनको आरबीसी की जरूरत होती है. इसके बाद मरीजों को केवल आरबीसी ही चढ़ाया जा सकता है. इस मशीन द्वारा प्लाज्मा भी अलग किया जाता है. किसी दूसरे मरीज का प्लाज्मा भी दूसरे मरीज को चढ़ाया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग को इस मशीन की बहुत जरूरत थी. इस मशीन की कमी के कारण काफी मरीजों को दूसरे जिलों में रेफर करना पड़ता था. अब मशीन शुरू होने के बाद जिले के मरीजों को काफी लाभ होगा.