हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में ब्लॉगर को स्टंट करना पड़ा महंगा, जलाल नदी में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत - Blogger Died in Sirmaur

Youth Died After Drowned in Sirmaur: हिमाचल प्रदेश में आए दिन नदी नालों में डूबने से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. प्रशासन द्वारा लोगों को नदी-नालों के पास न जाने की चेतावनी दी जा रही है. बावजूद इसके कुछ लोग अपनी जान को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. सिरमौर जिले में भी ब्लॉग बनाने के चक्कर में एक ब्लॉगर की डूबने से मौत हो गई.

YOUTH DIED AFTER DROWNED IN SIRMAUR
जलाल नदी में डूबने से ब्लॉगर की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 6:52 AM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में एक ब्लॉगर को नदी में स्टंट करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब वह वीडियो बनाने के लिए अपने दोस्त को मोबाइल थमाकर खुद नदी में उतर गया. इस दौरान नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. घटना सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी पुलिस थाना के अंतर्गत जलाल नदी में सामने आई है. सैनधार इलाके के महीपुर में जलाल पुल के समीप नदी में स्टंट करते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है.

मृतक की पहचान 20 वर्षीय साकिब निवासी शिवपुरी रोड नाहन के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक साकिब एक ब्लॉगर था, जो मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ महीपुर में नहाने गया था. इस दौरान उसने अपना मोबाइल अपने दोस्त को दे दिया और खुद स्टंट करने लगा. स्टंट करते हुए वह नदी के गहरे पानी में डूब गया. उसके दोस्तों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर नाहन से महीपुर पहुंचे थे. सूचना मिलने पर पुलिस थाना श्री रेणुका जी की टीम थाना प्रभारी प्रियंका चौहान के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया. इस दौरान कुछ स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद थे. संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है.

"नदी से शव को बरामद कर लिया गया है. बुधवार को नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. हादसे के दौरान ब्लॉगिंग के लिए वीडियो बनाया जा रहा था. इस संदर्भ में केस दर्ज कर पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है." - मुकेश कुमार, डीएसपी, संगड़ाह

ये भी पढ़ें: हरियाणा से आए पर्यटक ने कसोल में होटल कर्मचारी पर किया चाकू से हमला, मौके से हुआ फरार

ये भी पढ़ें: किरतपुर-मनाली फोरलेन पर ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, हिमाचल पुलिस जवान की मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details