सोनीपत: शनिवार को सोनीपत के रिढाऊ गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. गांव के मकान में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घर की दीवारें टूट गई. पुलिस जांच में सामने आया है कि सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद ये हादसा हुआ.
सोनीपत में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट: सोनीपत पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग, पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों का रेस्क्यू किया और उनके शवों को बाहर निकाला. जिस घर में ब्लास हुआ है वो गांव का ही रहने वाला वेद प्रकाश है. जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
सोनीपत पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से तीन मजदूरों की मौत, 7 घायल (Etv Bharat) यूपी से पटाखे बनाने आए थे मजदूर: बताया जा रहा है कि जब मकान में ब्लास्ट हुआ. तब अंदर 10 मजदूर काम कर रहे थे. जिसमें से तीन की मौके पर मौत हो गई. बाकी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया गया है. मृतकों में एक छोटी बच्ची, एक महिला और पुरुष शामिल हैं. मृतकों के शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो यहां दिवाली के त्योहार पर पटाखा बनाने के लिए आए थे.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया: मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि गांव के बीचों बीच स्थित वेद नाम के शख्स के मकान में पटाखा फैक्टरी चलाई जा रही थी और गैस सिलेंडर फटने से ये पूरा मकान गिर गया. इस मकान में मौजूद तीन की मौत हो गई. जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये फैक्ट्री कब से चलाई जा रही थी. इसकी जांच की जा रही है. वेद को भी हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ ग्रेनेड ब्लास्ट मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने विशाल को दिल्ली में दबोचा - Chandigarh Grenade Blast