दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस-आप के गठबंधन पर बीजेपी ने पोस्टर से किया हमला, कहा- सिक्खों के कातिलों के साथ केजरीवाल ने मिलाया हाथ - BJP attack aap by posterr

BJP's attack on alliance by posters : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुए कांग्रेस-आप के गठबंधन पर बीजेपी का हमला लगातार तेज होता जा रहा है. अब बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पार्टी ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाया है. जिसमें आप पार्टी पर जमकर प्रहार किया है.

कांग्रेस आप के गठबंधन पर बीजेपी का हमला तेज
कांग्रेस आप के गठबंधन पर बीजेपी का हमला तेज

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2024, 1:37 PM IST

नई दिल्ली:लोकसभा और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के बाद बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर पोस्टर वार शुरू हो गया है. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने नया पोस्टर लगाया है, जिसमें कांग्रेस के जगदीश टाइटलर कमलनाथ और सज्जन कुमार का पोस्टर लगाने के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल का पोस्टर लगाकर 1984 कत्लेआम के जरिए निशाना साधा है.

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बीजेपी दफ्तर के बाहर दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर नए पोस्टर लगवाएं है. यहां दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का कार्यालय है. पोस्टर में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर, कमलनाथ के पोस्टर लगाने के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी पोस्टर लगाया है. साथ ही पोस्ट के ऊपरी हिस्से में बड़े-बड़े अक्षरों में यह लिखा गया है कि 1984 के सिक्खों के कातिलों के साथ अरविंद केजरीवाल ने मिलाया हाथ. जबकि निचले हिस्से में यह लिखा है कि सिखों के कातिलों को जेल भिजवाने की बजाय अरविंद केजरीवाल उन्हें संसद पहुंचाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें :लोकसभा सीटों पर AAP-कांग्रेस के बीच कैसे बनी सहमति, क्यों राजी हुए केजरीवाल ?, जानें इनसाइड स्टोरी

पोस्टर के निचले हिस्से में देश के सिक्खों के लिए चेतावनी लिखी गई है और उसके नीचे मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपना नाम लिखा है. इस पोस्टर को भाजपा कार्यालय के आसपास के अलावा कई और जगह पर लगाया जा रहा है जिससे साफ है कि इस गठबंधन को लेकर बीजेपी, कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से घेरना चाहती है और इसके लिए मनजिंदर सिंह सिरसा ने 1984 में हुए कत्लेआम को मुद्दा बनाया है.

ये भी पढ़ें :'आप' और कांग्रेस के बीच 5 राज्यों में सीट बंटवारे का ऐलान, देखें किस सीट पर कौन सी पार्टी लड़ेगी चुनाव

हालांकि इस मुद्दे को लेकर मनजिंदर सिंह सिरसा लगातार कांग्रेस के नेताओं को पहले से घेरते रहे हैं लेकिन अब इस पोस्टर के माध्यम से अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा गया है. अब देखना यह होगा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से इस पोस्टर का जवाब किस तरह से दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details