रांची: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने रांची के हेहल अंचल का घेराव किया. सोमवार को बड़ी संख्या में अंचल कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और धरना पर बैठ गए. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस मौके पर शशांक राज ने कहा कि अंचल व प्रखंड कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. यहां आने वाले अधिकारी मोटी रकम देकर जाति-आवासीय प्रमाण पत्र व म्यूटेशन जैसे काम के लिए जनता से पैसे वसूलते हैं. भाजपा युवा मोर्चा के घेराव के कारण अधिकारी रहे बंधक भाजपा युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत हेहल अंचल कार्यालय का घेराव करने के कारण घंटों काम प्रभावित रहा.
बंधक बने रहे अधिकारी
आंदोलनकारियों ने किसी भी व्यक्ति को अंचल कार्यालय के अंदर या बाहर नहीं जाने दिया. इसके कारण घंटों काम प्रभावित रहा. हालांकि इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को अंचल कार्यकर्ताओं द्वारा समझाया जा रहा था, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे.