देहरादूनः उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान होना है. इसके दृष्टिगत लगभग पोलिंग पार्टियां अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच गई है. प्रदेश में 100 नगर निकायों पर चुनाव हो रहे हैं. लेकिन इस ऋषिकेश नगर निगम सीट, सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. क्योंकि ऋषिकेश नगर निगम सीट पर त्रिकोणीय समीकरण बना हुआ है. वहीं सोशल मीडिया पर ऋषिकेश नगर निगम चुनाव से जुड़े कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता, निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश मास्टर के पक्ष में नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि, मतदान से पहले सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है. लेकिन बताया जा रहा है कि 21 जनवरी की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार प्रसार खत्म होने से पहले ऋषिकेश में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष हुई रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ता इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश मास्टर के पक्ष में नारे लगा दिए.
दरअसल, ऋषिकेश नगर निगम में भाजपा उम्मीदवार शंभू पासवान, कांग्रेस उम्मीदवार दीपक जाटव और निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश मास्टर के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.