दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप, BJP दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा कर सत्ता पर होना चाहती है काबिज - saurabh bhardwaj alleged bjp - SAURABH BHARDWAJ ALLEGED BJP

saurabh bhardwaj alleged bjp: AAP नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाकर सत्ता पर काबिज होना चाहती है. इसलिए LG साहब ने बेबुनियाद आरोप लगाते हुए गृह मंत्रालय को दिल्ली सरकार के खिलाफ दो पत्र लिखे हैं.

BJP दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा कर सत्ता चाहती है पाना
BJP दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा कर सत्ता चाहती है पाना

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 4:58 PM IST

नई दिल्ली:सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि BJP 25 वर्षों से दिल्ली की सत्ता से बाहर है, अब ये कैसे भी कुर्सी हासिल करना चाहते हैं. दिल्ली की जनता ने इन्हें 2013, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में बुरी तरह से हराया है. ये लोग समझ चुके हैं कि जनता इन्हें नहीं चुनेगी. अब ये लोग दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाकर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. LG साहब ने गृह मंत्रालय को दिल्ली सरकार के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाते हुए दो पत्र लिखे. ये दोनों पत्र गृह मंत्रालय में बाद में गए, मीडिया को पहले दे दिए गए.

सौरभ ने आगे कहा कि उत्तराखंड सरकार को इसी केंद्र सरकार ने बर्खास्त किया और बाद में सुप्रीम कोर्ट ने साजिशों को नाकाम किया. अरविंद केजरीवाल को भी इनकी साजिशों का ज्ञान था और उन्होंने फरवरी में विधानसभा में बहुमत साबित किया. कानून के मुताबिक अगले 6 महीनों तक बहुमत साबित नहीं करना, लेकिन BJP संविधान को मानती नहीं है. BJP वालों को गैरसंवैधानिक काम करने की आदत है.

बीजेपी के लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी नहीं मानते. एक तरफ LG साहब लिखते हैं कि स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली जल बोर्ड जैसे विभाग दिल्ली की चुनी सरकार के हैं. इनसे LG का कोई लेना देना नहीं है. इसके बाद गृह मंत्रालय को पत्र लिखते हैं कि सीवर-पानी जैसे विषयों पर बुलाई बैठक में मंत्री नहीं आये. LG साहब चाहते क्या हैं?

सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि BJP बार-बार यह बात कह रही है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने वाला है. गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर संवैधानिक संकट की बात कही जा रही है. इससे साफ़ संकेत है कि जो BJP कभी चुनाव नहीं जीत पाई, वह अब यहां राष्ट्रपति शासन लगाने कि साजिश कर रही है. देश में आज सबसे बड़ा सवाल है कि शरथ रेड्डी से BJP वालों ने 59 करोड़ रुपए क्यों लिए? जिन कंपनियों के यहां ED और IT विभाग के छापे पड़े, उनसे BJP ने चुनावी चंदा क्यों लिया? आज प्रधानमंत्री सबसे बड़े सवालों का जवाब नहीं देते और भाषण देते रहते हैं.

ये भी पढ़ें :मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत अर्जी पर CBI-ED को नोटिस, सुनवाई 20 अप्रैल को

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोरोना के समय दिल्ली BJP के 7 सांसदों में से एक भी सांसद जनता के बीच नजर नहीं आया. कोरोना 2 साल तक चला और इस दौरान AAP सरकार के मंत्री और विधायक ही जनता की सेवा में लगे रहे. बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी आज एक प्रेस वार्ता की थी. इसमें उन्होंने बीजेपी पर बड़े आरोप लगाये हैं उन्होंने कहा है कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि दिल्ली सरकार को गिराने के लिए साजिश रची जा रही है और जल्द केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू करेगी.

ये भी पढ़ें :पंजाब के AAP सांसदों ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, पार्टी को संभालने में जुटे नेता - Punjab MPS Met Sunita Kejriwal

ABOUT THE AUTHOR

...view details