नई दिल्ली:सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि BJP 25 वर्षों से दिल्ली की सत्ता से बाहर है, अब ये कैसे भी कुर्सी हासिल करना चाहते हैं. दिल्ली की जनता ने इन्हें 2013, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में बुरी तरह से हराया है. ये लोग समझ चुके हैं कि जनता इन्हें नहीं चुनेगी. अब ये लोग दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाकर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. LG साहब ने गृह मंत्रालय को दिल्ली सरकार के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाते हुए दो पत्र लिखे. ये दोनों पत्र गृह मंत्रालय में बाद में गए, मीडिया को पहले दे दिए गए.
सौरभ ने आगे कहा कि उत्तराखंड सरकार को इसी केंद्र सरकार ने बर्खास्त किया और बाद में सुप्रीम कोर्ट ने साजिशों को नाकाम किया. अरविंद केजरीवाल को भी इनकी साजिशों का ज्ञान था और उन्होंने फरवरी में विधानसभा में बहुमत साबित किया. कानून के मुताबिक अगले 6 महीनों तक बहुमत साबित नहीं करना, लेकिन BJP संविधान को मानती नहीं है. BJP वालों को गैरसंवैधानिक काम करने की आदत है.
बीजेपी के लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी नहीं मानते. एक तरफ LG साहब लिखते हैं कि स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली जल बोर्ड जैसे विभाग दिल्ली की चुनी सरकार के हैं. इनसे LG का कोई लेना देना नहीं है. इसके बाद गृह मंत्रालय को पत्र लिखते हैं कि सीवर-पानी जैसे विषयों पर बुलाई बैठक में मंत्री नहीं आये. LG साहब चाहते क्या हैं?