पटनाःबिहार में बीजेपी अब सरकार में आ चुकी है और नीतीश कुमार उसके मुखिया हैं. सरकार तो बदल गई है, लेकिन फॉर्मूला नहीं बदला. राजद के मुकाबले भाजपा को सरकार और बजट्री प्रोविजन के हिसाब से भी काम तवज्जो मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश ने अब तक चार बार पाला बदला है. पिछली बार नीतीश कुमार की पार्टी का आरजेडी के साथ गठबंधन हुआ, तब नीतीश कुमार दबाव में थे और आज भाजपा दबाव में है, नीतीश ने कई भारी भरकम विभाग अपने पास ही रखे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि नीतीश कुमार जानते हैं कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व को लोकसभा चुनाव में हमारी जरूरत है.
दबाव बनाने की स्थिति में नहीं है बीजेपीः राष्ट्रीय जनता दल के मुकाबले बीजेपी नीतीश सरकार पर दबाव बनाने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि बीजेपी के सामने लोकसभा चुनाव है. जिसका पूरा फायदा नीतीश कुमार उठा रहे हैं. महागठबंधन सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के पास बजट का ज्यादातर हिस्सा था, नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनता दल के 79 विधायकों का समर्थन हासिल था और राष्ट्रीय जनता दल ने कई बड़े विभाग अपने पास रखे थे. शिक्षा और ग्रामीण कार्य विभाग राजद कोटे में था. 2023-2024 बजट के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल के पास 106969 करोड़ अर्थात 40.84% था. जबकि जदयू के पास 70057 करोड़ अर्थात 26.75% था.
एनडीए में जदयू की हिस्सेदारी बढ़ गईः गठबंधन बदलते ही यानी एनडीए में जदयू की हिस्सेदारी बढ़ गई. नीतीश जब भाजपा के साथ आए तो जदयू की ताकत बढ़ गई. भाजपा कोटा में कुल 23 विभाग गए तो जेडीयू ने 19 विभाग अपने पास रखा. बावजूद इसके वर्तमान स्थिति में जदयू के पास 117529 करोड़ अर्थात 49.4% तो भाजपा के पास 69432 करोड़ अर्थात 29.18 प्रतिशत बजट का हिस्सा है. शिक्षा विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग जो की राष्ट्रीय जनता दल के पास था उसे जदयू ने अपने कब्जे में ले लिया.