राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार के बनाए गड्ढों को भर रही है सरकार- कैलाश मेघवाल - BJP ST Morcha President

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यों की आलोचना की है. श्रीगंगानगर दौरे पर आए मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमारी पहले की योजनाअेां के नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया.

BJP  ST Morcha President
भाजपा अजजा मोर्चे के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल श्रीगंगानगर दौरे पर (Photo ETV Bharat sriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 6:14 PM IST

श्रीगंगानगर:भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल बुधवार को श्रीगंगानगर दौरे पर रहे. उन्होंने इस मौके पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूर्व सरकार द्वारा किए गए गड्ढों को भरने का कार्य कर रही है.

मेघवाल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार अपने अल्प समय के कार्यकाल में बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने मात्र दस महीनों में घोषणापत्र के पचास फीसदी कामों को पूरा कर दिया है.

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल श्रीगंगानगर दौरे पर. (ETV Bharat sriganganagar)

पढ़ें: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा 5 को, सत्ता और संगठन की करेंगे समीक्षा

उन्होंने कहा कि संशोधित पार्वती काली सिंध लिंक परियोजना, केंद्र सरकार राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में एमओयू, ताजेवाला हेड से यमुना के पानी में राजस्थान के लिए पानी का हिस्सा, पेयजल योजनाओं के लिए 5870 करोड़ रुपए खर्च कर जल जीवन मिशन में 9.03 लाख नल कनेक्शन के कार्य हुए हैं. राजस्थान सरकार द्वारा एनटीपीसी के मध्य 28500 मेगावाट की सौर उर्जा और 3325 मेगावाट की थर्मल परियोजना के लिए 1लाख 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू करने के काम हो चुके हैं.

इसी प्रकार कुसुम योजना के अंतर्गत 1783 स्थानों पर 4524 मेगावाट के संयंत्र स्थापित कर 3 लाख कृषि कनेक्शन धारकों को बिजली उपलब्ध कराई है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामलों में एसआईटी द्वारा 52 एफआईआर दर्ज कर 173 दोषियों की गिरफ्तारी की गई. गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा 1131 इनामी बदमाश को गिरफ्तार किए गए. युवा वर्ग पर भी सरकार ने 30 हजार पदों पर नियुक्ति दी है और 10 हजार पदों के लिए परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं.

भाजपा की पहले की योजनाओं को किया जाएगा शुरू:उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भाजपा सरकार की कई जनहित की योजनाओं को बंद कर दिया था. उन योजनाओं को भी जल्द ही शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने योजनाओं के नाम बदलने और उन्हें बंद करने के अलावा कोई कार्य नहीं किया. इस दौरान जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़, जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, आशुतोष गुप्ता, शिव प्रकाश, चंद्र शेखर गौड़ और सुशील अरोड़ा उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details