शिवहरःबाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर शिवहर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. लवली आनंद सोमवार को ही जेडीयू में शामिल हुई हैं. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने लवली आनंद को जेडीयू में शामिल कराया. भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर शिवहर सीट जेडीयू को दे दी है. इस तरह यहां से पिछले 3 बार की सांसद रमा देवी का पत्ता एक तरह से कट चुका है.
भाजपा ने कुर्बान कर दी शिवहर सीटः शिवहर सीट जाने के बाद अब देखना यह होगा कि रमा देवी को भाजपा कौन सी जिम्मेदारी देती है. बता दें कि रमा देवी की उम्र 74 साल की हो गई है. रमा देवी ने भाजपा के टिकट पर 2009, 2014 और 2019 का चुनाव जीता था. अब चर्चा है कि बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर शिवहर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. दरअसल भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध पर शिवहर सीट जेडीयू को दे दी है.
शिवहर से लवली आनंद लड़ सकती हैं चुनाव: एक सप्ताह पहले खबर आई थी कि आनंद मोहन, चेतन आनंद और लवली आनंद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे और शिवहर सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. आनंद मोहन तो सजायाफ्ता हैं तो वे चुनाव नहीं लड़ सकते. लिहाजा लवली आनंद एक बार फिर शिवहर सीट से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं. नीतीश कुमार ने लवली आनंद के लिए भाजपा से शिवहर सीट जेडीयू के खाते में देने की मांग की थी और अब खबर आ रही है कि यह सीट जेडीयू के खाते में चली भी गई है.
फ्लोर टेस्ट में चेतन ने दिया था एनडीए का साथः अब शिवहर सीट से लवली आनंद का चुनाव लड़ना पक्का माना जा रहा है. लवली आनंद के जेडीयू में आने और लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अटकलबाजी तभी से शुरू हो गई थी, जब चेतन आनंद ने इसी साल 12 फरवरी को नीतीश कुमार के विश्वास प्रस्ताव के दौरान एनडीए के साथ बैठने का फैसला किया था. उसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म हो गया था.