पटना:13 नवंबर को बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. एनडीए की तरफ से भारतीय जनता पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उपचुनाव को लेकर एक तरफ जहां प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला शुरू हो चुका है, वहीं दूसरी तरफ बिहार बीजेपीने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. 40 नेताओं को लिस्ट में जगह दी गई है.
बिहार के नेताओं को सूची में मिली जगह:भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है, इसमें बिहार बीजेपी के 40 नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है. स्टार प्रचारकों की सूची में तमाम वैसे नाम हैं, जो बिहार से ताल्लुक रखते हैं. स्टार प्रचारकों की सूची में बिहार सरकार के तमाम मंत्रियों का नाम शामिल है.
शाहनवाज हुसैन को भी मिली जगह: भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय समेत 40 नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी है. अल्पसंख्यक समुदाय से शाहनवाज हुसैन को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है. इसके अलावे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, राजभूषण निषाद और सतीश चंद्र दुबे भी स्टार प्रचारक हैं.
नहीं आएंगे केंद्र के बड़े नेता: उपचुनाव में केंद्रीय नेताओं को पार्टी ने नहीं उतारने का फैसला लिया है. कोई भी बड़े नेता चुनाव प्रचार में नहीं आएंगे. बिहार की टीम के कंधों पर ही उपचुनाव की जिम्मेदारी है. दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में तमाम नेता चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे और चारों सीटों पर जीत की रणनीति तैयार करेंगे.