सुंदरनगर:मंडी जिले के सुंदरनगर में भाजपा मंडल सदस्यता अभियान में पहुंचे बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. राकेश जम्वाल ने कहा, "कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव और उपचुनाव आए तो उन्हें प्रभावित करने के लिए महिलाओं के खाते में ₹4500 डाले. वहीं, चुनाव निपटने के बाद इससे पल्ला झाड़ लिया और अब पात्र-अपात्र का खेल खेलकर शुरू कर महिलाओं से उन पैसों को वापिस लेने जा रही है".
सुंदरनगर से बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. जम्वाल ने कहा, "कांग्रेस पार्टी की सरकार राज में हिमाचल प्रदेश में विकास को पूर्ण विराम लग गया है. जब कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आना था तब कांग्रेस पार्टी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए और जैसे ही कांग्रेस सत्ता पर विराजमान हुई तो सारे वादे हवा हवाई हो गए. कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव और उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए महिलाओं के खाते में ₹4500 डाले. वहीं, अब इन महिलाओं को अपात्र बताकर उन पैसों को वापस लेने जा रही है".
विधायक जम्वाल ने कहा, "प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसी न किसी तरह से मात्र जनता पर बोझ डालने का प्रयास कर रही है. वहीं, अपने दोस्तों की जेब भरने के लिए जिस चेयरमैन को ₹30,000 सैलरी दिया जाता था, उसको 1 लाख 30 हजार देने की अधिसूचना सीएम सुक्खू ऐसे समय में कर रहे हैं. जब अपने खजाने के खाली होने की दुहाई दे कर कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं. सरकार आम जनता को महंगाई के दलदल में धकेल रही है. सीएम सुक्खू अपनी हरकतों से बेनकाब हो चुके हैं. जनता अब समझ चुकी है कि उनको ठगने का कार्य इस सरकार द्वारा किया जा रहा है".