हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में डाले ₹4500, अब अपात्र बताकर सुक्खू सरकार लेने जा रही वापस" - Rakesh Jamwal targets Sukhu Govt

BJP Rakesh Jamwal Slams Sukhu Govt: सुंदरनगर में आयोजित भाजपा मंडल सदस्यता अभियान में बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. पढ़िए पूरी खबर...

विधायक राकेश जम्वाल का सुक्खू सरकार पर हमला
विधायक राकेश जम्वाल का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 9:59 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 10:16 PM IST

विधायक राकेश जम्वाल का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

सुंदरनगर:मंडी जिले के सुंदरनगर में भाजपा मंडल सदस्यता अभियान में पहुंचे बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. राकेश जम्वाल ने कहा, "कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव और उपचुनाव आए तो उन्हें प्रभावित करने के लिए महिलाओं के खाते में ₹4500 डाले. वहीं, चुनाव निपटने के बाद इससे पल्ला झाड़ लिया और अब पात्र-अपात्र का खेल खेलकर शुरू कर महिलाओं से उन पैसों को वापिस लेने जा रही है".

सुंदरनगर से बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. जम्वाल ने कहा, "कांग्रेस पार्टी की सरकार राज में हिमाचल प्रदेश में विकास को पूर्ण विराम लग गया है. जब कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आना था तब कांग्रेस पार्टी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए और जैसे ही कांग्रेस सत्ता पर विराजमान हुई तो सारे वादे हवा हवाई हो गए. कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव और उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए महिलाओं के खाते में ₹4500 डाले. वहीं, अब इन महिलाओं को अपात्र बताकर उन पैसों को वापस लेने जा रही है".

विधायक जम्वाल ने कहा, "प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसी न किसी तरह से मात्र जनता पर बोझ डालने का प्रयास कर रही है. वहीं, अपने दोस्तों की जेब भरने के लिए जिस चेयरमैन को ₹30,000 सैलरी दिया जाता था, उसको 1 लाख 30 हजार देने की अधिसूचना सीएम सुक्खू ऐसे समय में कर रहे हैं. जब अपने खजाने के खाली होने की दुहाई दे कर कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं. सरकार आम जनता को महंगाई के दलदल में धकेल रही है. सीएम सुक्खू अपनी हरकतों से बेनकाब हो चुके हैं. जनता अब समझ चुकी है कि उनको ठगने का कार्य इस सरकार द्वारा किया जा रहा है".

वहीं, सुंदरनगर भाजपा मंडल सदस्यता अभियान 2024 के प्रशिक्षण वर्ग में बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान पूरे देश और प्रदेश में महापर्व के रूप में मनाया जा रहा है. भाजपा पूरे प्रदेश में हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने के लक्ष्य से आगे बढ़ रही है. भाजपा का संकल्प पूरे प्रदेश में 16 लाख सदस्य बनाने का है. सुंदरनगर मंडल में 114 बूथ हैं, जिसके मुताबिक भाजपा सुंदरनगर मंडल में 22,800 से अधिक सदस्य बनाएगी.

ये भी पढ़ें:कर्मचारियों के डीए और एरियर को बहाने, लेकिन सुख की सरकार में अपनों के लिए खुला खजाने का मुख

ये भी पढ़ें:"कर्मचारियों की भविष्य निधि को गिरवी रख कर कर्ज ले रही सरकार, आर्थिक दिवालियापन की ओर जा रहा हिमाचल"

Last Updated : Aug 31, 2024, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details