नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. राजधानी के कई इलाकों में कहीं सीवर का गंदा पानी बह रहा है तो कहीं पानी की जबरदस्त किल्लत है. दिल्ली वासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. इसी कड़ी में एक बार फिर भाजपा ने केजरीवाल सरकार को सीवर और पानी की समस्या को लेकर घेरा.
दरअसल, भाजपा नेताओं ने शनिवार को अंबेडकर नगर विधानसभा से विधायक अजय दत्त के दक्षिणपुरी स्थित दफ्तर पर सीवर और पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक अजय दत्त के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए विधायक दफ्तर के बाहर दिल्ली पुलिस की भारी संख्या में तैनाती की गई.
भाजपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव ने कहा कि आज अंबेडकरनगर विधानसभा की जनता विधायक अजय दत्त को जगाने आई है. इलाके में सीवर का गंदा पानी बह रहा है. सीवर का गंदा पानी जल बोर्ड के पानी में मिक्स होकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. सैकड़ों बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला. हर गली में टैंकर माफिया पनप रहे हैं. हजारों रुपए देकर लोगों को पानी के टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं.
गजेंद्र यादव ने कहा अगर ऐसे ही समस्या चलती रही तो वह दिन दूर नहीं जब जनता इन्हीं के घरों में घुसकर शक्ति प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि आज स्थानीय लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए. अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो अगला प्रदर्शन उग्र होगा. वहीं, भाजपा निगम पार्षद ममता यादव ने कहा कि जो जनता के मौलिक अधिकार है उनको दिलाने के लिए यहां पर आए हैं. विधायक को या तो जनता के काम करने पड़ेंगे या फिर उन्हें गद्दी छोड़नी पड़ेगी.