नई दिल्ली: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पानी की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. पानी की तंगी पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच खूब सियासत भी देखी जा रही है. जहां आम आदमी पार्टी पानी को लेकर हरियाणा की बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है कि हरियाणा से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. वहीं इसका जवाब भी दिल्ली बीजेपी के द्वारा दिया जा रहा है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आज दिल्ली के सभी 256 वार्डों में पद यात्रा निकाली जा रही है.
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र एंड्रयू गंज इंदिरा कैंप में वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, स्थानीय निगम पार्षद शरद कपूर के साथ बीजेपी के कार्यकर्ता तमाम पदाधिकारी और स्थानीय महिलाएं भी शामिल हुईं.
इस दौरान दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल की सरकार सिर्फ प्रचार करने में मस्त है. यह लोग सिर्फ आरोप लगा रहे हैं. पिछले 10 सालों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन इन्होंने पानी को लेकर कोई काम नहीं किया है सिर्फ दूसरे राज्यों पर आरोप लगाते रहते हैं.
नई दिल्ली से बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा है कि आज दिल्ली में पानी को लेकर जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है. लेकिन आम आदमी पार्टी दिल्ली की सरकार कुछ काम नहीं कर रही है अब तो इनको शर्म आनी चाहिए कि पिछले 10 सालों से ये लोग सत्ता पर काबिज है और पिछले 10 सालों से इन्होंने पानी की समस्या को लेकर दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया है. हर बार की तरह सिर्फ दूसरों राज्यों पर आरोप लगा देते हैं. आज हमारी मांग है कि अरविंद केजरीवाल को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए. दिल्ली सरकार के नेताओं को बयानबाजी के अलावा दिल्ली की समस्या का समाधान करना चाहिए.
इलाके में लोग पानी की समस्या से काफी परेशान हो चुके हैं. यहां की महिलाएं बेटियां खुद कह रही हैं कि पानी को लेकर कितने परेशान हैं. स्थानीय महिला सरोज ने बताया कि बीते कई महीनो से पानी की समस्या काफी बढ़ गई है. गर्मियों में ज्यादा बढ़ जाती है. पानी के लिए कोई टैंकर नहीं आता है. जल बोर्ड से खुद पानी भरकर लाना पड़ता है अब तो जल बोर्ड वाले भी पानी देने से मना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस का AAP पर बड़ा हमला, कहा- केजरीवाल की नाकामी की वजह से दिल्ली में पैदा हुआ जल संकट
ये भी पढ़ें-राजौरी गार्डन के बर्गर किंग रेस्टोरेंट के अंदर करीब 10 राउंड फायरिंग, एक की मौत; गैंगवार की जताई जा रही आशंका