नई दिल्लीः दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में सियासी गर्मी तेज हो चुकी है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अब भाजपा पर चुनावी घोटाला और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसद तक के पते पर फर्जी वोट बनवाने के लिए आवेदन किए गए हैं. कई ऐसे पते से बड़ी संख्या में वोट बनवाने के आवेदन किए गए हैं, जिनका कोई अता पता नहीं है. आरोप है कि यह घोटाला भाजपा की चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए किया गया है. संजय सिंह ने चुनाव आयोग से मामले में संज्ञान लेकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं ने अपने आवासीय और अन्य पतों का दुरुपयोग करते हुए चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की है. भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा सांसद न होते हुए भी अपने बंगले पर 33 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है. वह अवैध तरीके से 8 माह से सांसद के बंगले पर काबिज हैं. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के पते पर 26 फर्जी वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई. केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान और अन्य भाजपा नेताओं ने भी अपने पतों पर सैकड़ों वोट बनवाने के लिए आवेदन दिए हैं.
लोकसभा चुनाव के समय जिन सरकारी आवासों पर मात्र 2-4 वोट थे, वहां अब 30-40 वोट बनवाने की Application दी गई हैं‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2025
-@SanjayAzadSln pic.twitter.com/lhgF7nCMp5
बीजेपी कितने बड़े स्तर पर कर रही चुनावी फ्रॉड, आप इस आंकड़े से समझिए‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2025
👉 लोकसभा चुनाव के दौरान प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर मात्र 4 वोट थे और अब इन्होंने 33 Vote बनवाने का आवेदन दिया है
👉 85/112 स्टाफ़ क्वाटर, लेडी हार्डिंग गोल मार्केट पर लोकसभा चुनाव में मात्र 5 वोट थे और… pic.twitter.com/8hwnvOy9tq
फर्जीवाड़ा करके चुनाव जीतना चाहती बीजेपी: संजय सिंह का आरोप है कि सरकारी भवनों, फ्लैटों और यहां तक कि मंदिरों और छोटे कार्यालयों जैसे असंभव स्थानों पर सैकड़ों फर्जी वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है. संजय सिंह ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा इस तरह फर्जीवाड़ा करके चुनाव जीतना चाहती है.
बड़ा खुलासा: बीजेपी के सांसदों के सरकारी आवास के पते पर बनवाये जा रहे फ़र्ज़ी Vote ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2025
♦️ BJP के देशभर के तमाम सांसदों के सरकारी आवास के पते पर बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा में फ़र्ज़ी वोट बनवाने की Application दी है
BJP के किस सांसद के किस Address पर कितने फ़र्ज़ी वोट बनवाने के… pic.twitter.com/F6AZUrtX16
चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांगः संजय सिंह ने आरोप लगाया कि हम लोग लगातार शिकायत करते आ रहे हैं. चुनाव आयोग को इन घोटालों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चुनाव आयोग को फर्जी वोट बनाने वाले नेताओं और मंत्रियों पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए. इन गड़बड़ियों और फर्जीवाड़े को चुनाव आयोग को पकड़ना चाहिए, लेकिन जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए, वह हमें करना पड़ रहा है.
चुनावी फ्रॉड करके चुनाव लड़ रही है BJP‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2025
♦️ 8 महीने से प्रवेश वर्मा सांसद आवास पर कब्ज़ा करके बैठे हैं और उसी पते पर वोट बनवाने की Application दी है
♦️ नई दिल्ली विधानसभा में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और कमलेश पासवान जी के सरकारी आवास के पते पर वोट बनवाने का आवेदन दिया गया… pic.twitter.com/m6okGCgRBp
आपको याद है ना कैसे अरविन्द केजरीवाल पर्चे लेकर मीडिया के सामने खुद बोलै करता था कि यह चोर है, वो चोर है, में शीला दीक्षित जी को जेल में डाल दूंगा, सब चोर है वगैरह वगैरह। वो काम आज भी यही करते हैं, बस फर्क यह है की यह काम अब वो अपने चाटुकारों से करवाते हैं : जिसमें इनके प्रमुख…
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 11, 2025
अपराध के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस पर भी निशाना साधाः दिल्ली पुलिस द्वारा अपराध में कमी के आंकड़े जारी किया है. इसपर संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में कोर्ट के अंदर हत्या हो रही है, गैंगवार हो रहे हैं और पुलिस कह रही है कि अपराध कम हो गए हैं. यह बेशर्मी की हद है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को शुभकामनाएं देता हूं. 2025 में हत्याएं करवाइए. अवैध में शामिल होकर वसूली कराएं. उसका कुछ हिस्सा भाजपा को भी पहुंचाइए.
ये भी पढ़ें: