नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने केजरीवाल सरकार हमला करते हुए कहा कि भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. केजरीवाल सरकार जनता को पर्याप्त पानी देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है.
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि जल बोर्ड के जल रिसाव में पानी की बर्बादी और करोड़ों के राजस्व नुकसान पर केन्द्रीय सर्तकता आयुक्त और एलजी को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है. जल बोर्ड में बढ़ते भ्रष्टाचार के चलते सर्तकता विभाग ने पिछले 5 वर्षों में कितने टैंकर हायर किए, हर वर्ष कितने टैंकर उपलब्ध कराए गए, प्रत्येक टैंकर मालिक ने जल बोर्ड को कितना पानी पहुॅचाया और टैंकर मालिक ने किराए में कितनी राशि मांगी, यह पूरा हिसाब सतर्कता विभाग ने मांगा है.
जल बोर्ड के 100 टैंकर रिकार्ड से गायब: देवेंद्र यादव ने कहा कि जल बोर्ड के 100 टैंकर रिकार्ड से ही गायब हो गए हैं. पिछले वर्ष जल बोर्ड के पास 250 टैंकर थे वो 150 रह गए हैं. 100 टैंकर कम होने का विभाग के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है. यह आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार को दर्शाता है, जिसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा केजरीवाल सरकार पानी देने का वायदा करके दिल्ली की जनता को 10 वर्षों में पर्याप्त पानी देने में असफल रही है.
आतिशी केवल बयानबाजी कर रही: कांग्रेस नेता ने कहा कि जल मंत्री आतिशी लगातार आरोप प्रत्यारोप की बयानबाजी कर रही, परंतु पानी संकट खत्म करने के लिए न तो केन्द्र और न ही उपराज्यपाल से मिलकर कोई कारगर कदम उठा रही हैं. दिल्ली पानी की 90 प्रतिशत मांग के लिए पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और पंजाब पर निर्भर है, जबकि दिल्ली में प्रतिदिन 3.7-3.8 अरब लीटर पानी का उत्पादन होता है जो पिछले एक सप्ताह से काफी कम जल उत्पादन हो रहा है. देवेंद्र यादव ने कहा कि यह चिंताजनक है कि दिल्ली सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जल उत्पादन क्षमता में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है.
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा मोदी सरकार की लापरवाही का सबूत है: यूथ कांग्रेस
भारतीय युवा कांग्रेस ने आज कंचनजंगा एक्सप्रेस रेल हादसे में मारे गए यात्रियों की याद में कैंडल मार्च का आयोजन किया. साथ ही हादसे में मारे गए यात्रियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा मोदी सरकार की लापरवाही का सबूत है.
एक तरफ देश में रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्री सारी जिम्मेदारियों से दूर रेलवे के खोखले PR और रील बनाने में व्यस्त हैं. मोदी सरकार में रेलवे की सुरक्षा के लिए दावे और प्लानिंग तो बहुत की गई, लेकिन उसकी आड़ में नेताओं और अधिकारियों ने सिर्फ मलाई खाई है.भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने यह भी कहा कि CAG ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि 'जिस फंड का इस्तेमाल सुरक्षा के लिए होना था, उससे अधिकारियों के ऐशो-आराम की चीजें खरीदी जा रही थीं. रिपोर्ट में लिखा कि इस फंड का इस्तेमाल गलत तरीके से किया गया.