झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेसियों के जमावड़ा लगाने की योजना पर बीजेपी ने जताई आपत्ति, कहा- क्या विधि व्यवस्था बिगड़ना चाहती है कांग्रेस - Lok Sabha Election Counting 2024 - LOK SABHA ELECTION COUNTING 2024

BJP objection on Congress Plan. झारखंड में चुनाव आयोग और प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. वहीं मतगणना को लेकर कांग्रेस ने भी खास तैयारी की है. झारखंड के सभी जिले के काउंटिंग हॉल के बाहर कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. इस पर भाजपा ने आपत्ति जताई है.

Lok Sabha Election Counting 2024
बीजेपी नेता प्रदीप सिन्हा और कांग्रेस नेता सोनाल शांति (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 3, 2024, 5:21 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना शुरू होने में 24 घंटें से भी कम का समय बचा है. मतगणना के दिन के लिए कांग्रेस ने विशेष रणनीति बनाई है. रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां वर्चुअल मीटिंग कर मतगणना के दिन के लिए विशेष निर्देश सभी पीसीसी अध्यक्ष और प्रत्याशियों को दिए थे, वहीं आज उनके संदेश को राज्य के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने वर्चुअल मीटिंग की. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कांग्रेस जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वह अपने अपने मतगणना केंद्र के आसपास बड़ी संख्या में तब तक डटे रहें, जबतक नतीजे नहीं आ जाते हैं.

बयान देते कांग्रेस नेता सोनाल शांति और भाजपा नेता प्रदीप सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मतगणना केंद्र के बाहर मजमा लगाने की योजना पर भाजपा ने जताई आपत्ति

कांग्रेस की इस रणनीति पर सवाल खड़ा करते हुए झारखंड भाजपा ने पूछा कि क्या मतगणना केंद्र के बाहर मजमा लगाकर कांग्रेस उपद्रव फैलाना चाहती है, यह स्पष्ट करना चाहिए. भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस की इस रणनीति के खिलाफ लीगल सेल की ओर से राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज करा दी गई है.

कांग्रेस के काउंटिंग एजेंट अंतिम क्षण तक न छोड़ें मतगणना स्थल-राजेश ठाकुर

झारखंड में कांग्रेस पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष ने अपने-अपने जिले के मतगणना केंद्र के बाहर टेंट लगाकर कल सुबह से डटे रहने का निर्देश दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सभी जिलाध्यक्षों की हौसलाआफजाई करते हुए कहा कि एग्जिट पोल का नतीजा भी एक साजिश का हिस्सा है. इससे हताश और निराश नहीं होना है, बल्कि कल सुबह से ही मतदान केंद्र पर डटे रहना है.

कुछ भी गड़बड़ी दिखे तो तत्काल कांग्रेस के वार रूम को करें फोन

मतगणना को लेकर झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष ने सभी काउंटिंग एजेंट और मतगणना केंद्र के पास रहने वाले कांग्रेसियों को निर्देशित किया है कि जैसे ही कोई गड़बड़ी दिखे तो तत्काल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के वार रूम में फोन करें, ताकि उचित एक्शन लिया जा सके. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा हम मतगणना के दिन कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सजग हैं. उन्होंने कहा कि यह जरूरी भी है क्योंकि हमारी मांगों को अभी तक निर्वाचन आयोग अनसुनी करता रहा है.

मतगणना केंद्र के बाहर उपद्रव फैला सकती है कांग्रेस, संज्ञान ले आयोग- भाजपा

मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेसी नेताओं के जमावड़ा लगाने के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि अब साफ हो गया है कि संभावित हार से कांग्रेस हतोत्साहित हो गई है. कांग्रेस के नेताओं को यह बताना चाहिए कि क्या मतगणना केंद्र के बाहर उपद्रव फैलाने का इरादा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई भावना कांग्रेसियों की है तो उसका मुंहतोड़ जवाब भाजपा के कार्यकर्ता भी देंगे.

ये भी पढ़ें-

रांची में मतगणना स्थल पर चार लेयर की सुरक्षा, पूरे शहर में चौकसी के निर्देश - Counting Votes

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश अध्यक्षों संग की वर्चुअल मीटिंग, कहा- एग्जिट पोल से भ्रमित न हों, मजबूती से कराएं मतगणना - Lok Sabha Election 2024

हजारीबाग में मतगणना केंद्र में हलचल हुई तेज, ट्रेनिंग का दौर जारी, कर्मचारियों के लिए खास व्यवस्था - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details