रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना शुरू होने में 24 घंटें से भी कम का समय बचा है. मतगणना के दिन के लिए कांग्रेस ने विशेष रणनीति बनाई है. रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां वर्चुअल मीटिंग कर मतगणना के दिन के लिए विशेष निर्देश सभी पीसीसी अध्यक्ष और प्रत्याशियों को दिए थे, वहीं आज उनके संदेश को राज्य के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने वर्चुअल मीटिंग की. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कांग्रेस जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वह अपने अपने मतगणना केंद्र के आसपास बड़ी संख्या में तब तक डटे रहें, जबतक नतीजे नहीं आ जाते हैं.
मतगणना केंद्र के बाहर मजमा लगाने की योजना पर भाजपा ने जताई आपत्ति
कांग्रेस की इस रणनीति पर सवाल खड़ा करते हुए झारखंड भाजपा ने पूछा कि क्या मतगणना केंद्र के बाहर मजमा लगाकर कांग्रेस उपद्रव फैलाना चाहती है, यह स्पष्ट करना चाहिए. भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस की इस रणनीति के खिलाफ लीगल सेल की ओर से राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज करा दी गई है.
कांग्रेस के काउंटिंग एजेंट अंतिम क्षण तक न छोड़ें मतगणना स्थल-राजेश ठाकुर
झारखंड में कांग्रेस पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष ने अपने-अपने जिले के मतगणना केंद्र के बाहर टेंट लगाकर कल सुबह से डटे रहने का निर्देश दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सभी जिलाध्यक्षों की हौसलाआफजाई करते हुए कहा कि एग्जिट पोल का नतीजा भी एक साजिश का हिस्सा है. इससे हताश और निराश नहीं होना है, बल्कि कल सुबह से ही मतदान केंद्र पर डटे रहना है.
कुछ भी गड़बड़ी दिखे तो तत्काल कांग्रेस के वार रूम को करें फोन