पटना: एक तरफ जहां तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्राके तहत लोगों से जुड़कर उनका विश्वास जीतने का काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने इसे दिखावा बताया है. बीजपी से पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ये लोग जनता का विश्वास कब का खो चुके हैं. 'जन विश्वास यात्रा' तो बस दिखावा है.
तेजस्वी के झांसे में नहीं आएगी जनता- रामकृपाल: ईटीवी भारत से मुखातीब होते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि पूरा बिहार उनके शासन काल के बारे में जानता है. राजद वालों के द्वारा घपले-घोटाले, जमीन के बदले नौकरी, MY समीकरण जैसी कई तरह की चीजों के बारे में अब लोग जान चुके हैं. इसलिए जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है.
मोदी सरकार के कार्यों की सराहना की: वहीं आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में मोदी सरकार के विभिन्न विकासात्मक योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. महिलाओं के लिए नारी शक्ति, जनधन बैंक, इधर कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया है. कई तरह की योजनाओं के जरिए, हर तरफ विकास के कार्य हो रहे हैं. इस बार लोकसभा में एनडीए सभी 40 सीट पर जीत दर्ज करने जा रही है. बिहार में नीतीश कुमार के साथ मिलकर डबल इंजन की सरकार में दोगुनी रफ्तार से विकास होगी.