हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग मूवी इमरजेंसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कंगना रनौत ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो पार्लियामेंट में संविधान की किताब उछाल रहे हैं, उनकी करतूतें 6 सितंबर को खुलेंगी. ये बयान कंगना रनौत ने 18वीं लोकसभा के पहले दिन मंडी से सांसद की शपथ ग्रहण करने के बाद दिया. कंगना रनौत ने इमरजेंसी मूवी की रिलीज डेट बताते हुए कहा कि मूवी 6 सितंबर को आएगी.
इस दौरान संसद में विपक्षी दलों द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के समय संविधान की किताब दिखाने पर कंगना खूब बरसी. कंगना रनौत ने कहा, "ये जो आज संविधान की किताब उछाल रहे हैं पार्लियामेंट में, चिल्ला रहे हैं, नौटंकी कर कर रहे हैं. इनकी जो काली करतूतें हैं, वो 6 सितंबर को खुलेंगी. ये सब जानते हैं कि ये फिल्म न बने उसके लिए मुझे कितनी ज्यादा यातनाओं और मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मेरी फिल्म रुकवा दी गई, मेरे फंड रुकवा दिए गए. मैंने अपना घर गिरवी रखकर, अपनी ज्यूलरी गिरवी रखकर ये फिल्म बनाई है. जो कि 6 सितंबर को आएगी. ये फिल्म राजीव गांधी की लिखी हुई किताब और इनके परिवार से मिले ऑथेंटिक मटेरियल पर मैंने बनाई है. इसे ये लोग नकार भी नहीं सकते हैं. 6 सितंबर को रिलीज हो रही इमरजेंसी इनके सारे काले चिट्ठे खोलेगी."
वहीं, कंगना ने इमरजेंसी मूवी की रिलीज डेट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया. पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, '' स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत, 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद प्रकरण की विस्फोटक गाथा."