नई दिल्ली: दिल्ली से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा अब सड़क परिवहन राज्य मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. मोदी सरकार की कैबिनेट में उन्हें यह जिम्मेदारी सोमवार को दी गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ राज्य मंत्री के रूप में अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा सड़क परिवहन राज्यमंत्री के तौर पर हर्ष मल्होत्रा जिम्मेदारी संभालेंगे.
मोदी सरकार में मंत्रिमंडल में शामिल हुए हर्ष मल्होत्रा को रविवार सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन करके बुलाया गया था. उन्होंने रविवार देर शाम मंत्री पद की शपथ ली. हर्ष मल्होत्रा मौजूद समय में सांसद होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के महामंत्री भी हैं. इससे पहले वह पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं. हर्ष मल्होत्रा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा दोनों का ही करीबी माना जाता है. वह शुरू से ही स्वयंसेवक रहे हैं. साफ सुथरी छवि होने के कारण भी उन्हें दिल्ली से मंत्री बनने के लिए पहली पसंद माना जा रहा है.