उन्नाव में भाजपा सांसद साक्षी महाराज. उन्नाव :भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि हमें मथुरा,काशी और अयोध्या तीनों स्थान चाहिए. क्योंकि यहां पहले मंदिर थे. सांसद सोमवार को अपने आवास पर एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब थे.
साक्षी महाराज ने ज्ञानवापी सर्वे पर कहा कि हमें अयोध्या, काशी, मथुरा तीनों स्थान चाहिए, क्योंकि यहां मंदिर थे. यहां मंदिरों को तोड़कर मस्जिद का रूप दिया गया. मंदिरों के कुछ चिन्ह छोड़ दिए गए, जिससे हिंदू अपने आपको अपमानित महसूस करें. सांसद ने कहा कि ASI के सर्वे में जो निकल कर आ रहा है, वह सच्चाई है.
सांसद ने ओवैसी के मस्जिद बचाने वाले बयान पर पलटवार किया. कहा कि 22 जनवरी के बाद ओवैसी को अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लाले पड़े हैं. जिस तरह से मंदिर का हिंदुओं के साथ-साथ मुसलमान ने स्वागत किया है, यह ऐतिहासिक है. ओवैसी कहीं के नहीं रहे. साक्षी महाराज ने नीतीश की वापसी पर कहा कि वे स्वयं में एक ईमानदार आदमी हैं. उन्होंने कभी करप्शन नहीं किया, भ्रष्टाचार नहीं किया. मुझे तो पता था कि एक दिन लौटेंगे. इंडिया गठबंधन तार-तार होगा. कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटें हम जीत रहे हैं. बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा में भाजपा जीतेगी. दक्षिण में भी राम लहर है. साक्षी महाराज ने राहुल गांधी की यात्रा पर कहा कि वह जब भी कुछ कहेंगे, उसका भाजपा को लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें : मंत्री सुरेश खन्ना नीतीश के NDA में शामिल होने पर बोले, राजनीति में बड़े-बड़े समझौते होते रहते हैं
यह भी पढ़ें : साक्षी महाराज बोले, राम बीजेपी के, रावण कांग्रेस के, 2024 में वहीं होगा जो राम रावण युद्द में हुआ