हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन पहुंचे अनुराग ठाकुर, कहा- पद चाहे कोई भी हो, मेरी पहली प्राथमिकता... - Anurag Thakur

Anurag Thakur on Himachal Development: सोलन दौरे पर पहुंचे बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा पह चाहे कोई भी हो, लेकिन मेरी हमेशा से प्राथमिकता हिमाचल का विकास रही है.

ANURAG THAKUR
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 2:10 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 3:25 PM IST

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (ETV Bharat)

सोलन:हमीरपुर लोकसभा सीट से पांचवी बार सांसद चुनकर आए और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सोलन पहुंचे. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शमलेच में उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि वह हिमाचल से जेपी नड्डा को केंद्र में मंत्री बनने पर बधाई देते हैं और केंद्र में मोदी सरकार बनने के लिए भी बधाई देते हैं.

वहीं, अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार है और केंद्र में भाजपा सरकार, ऐसे में भाजपा के चारों सांसद हिमाचल के विकास के लिए कार्य करेंगे. क्योंकि पहले भी हिमाचल का विकास उनकी प्राथमिकता रही है और अब भी वे विकास के लिए ही कार्य करेंगे.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्हें जो भी पद मिले, वह हमेशा संगठन के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे हैं और हिमाचल का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता रही है. भाजपा के चारों सांसद हिमाचल से चुने गए हैं, ऐसे में सभी बड़े प्रोजेक्ट्स लाने और हिमाचल का विकास करने के लिए कार्य करेंगे.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में डालकर प्रदेश की जनता ने भाजपा पर एक बार फिर विश्वास जताया है. केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तर पर देश की एक अलग पहचान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी है. मोदी सरकार की तीसरे कार्यकाल की शुरुआत अब हो चुकी है, जिसमें विकसित भारत की गाथा लिखी जाएगी.

बता दें कि हमीरपुर से 5वीं बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले अनुराग ठाकुर मोदी सरकार के दो कार्यकालों में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. लेकिन मोदी 3.0 में अनुराग ठाकुर को जगह नहीं मिली. वहीं , हिमाचल से जेपी नड्डा को मोदी सरकार में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का पद मिला है.

ये भी पढ़ें:जीत का पंजा, फिर भी पीएम मोदी की टीम से बाहर अनुराग ठाकुर, क्या 'यहां' युवा नेता ने चुकाई हार की कीमत

Last Updated : Jun 12, 2024, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details