दरभंगा:VIPप्रमुख मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो गए. वीआईपी को सीट शेयरिंग में तीन सीट गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी मिली है. सीट शेयरिंग के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि हम इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे. बिहार के सभी सीटों पर हमें कामयाबी मिलेगी. इस बयान के बाद एनडीए खेमे में तीखे बयान आना शुरू हो गया है.
'एनडीए में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं': मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने के बाद केवटी के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी चाहे कहीं भी जाएं, इससे एनडीए में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. क्योंकि यहां पर निषाद समाज से दो-दो मंत्री हरि सहनी और मदन सहनी हैं. लोगों को इनदोनों के ऊपर पूरा भरोसा है.
"मुकेश सहनी को जिस सोच के साथ दल में शामिल कराया गया है, उन्हें किसी प्रकार का कोई फायदा होने वाला नहीं होने वाला है. भाजपा के साथ जब तक मुकेश सहनी रहे, उनके मान सम्मान को लोगों ने देखा है. बिहार की जनता उन्हें पाठ पढ़ाने का काम करेगी. निषाद समाज से हमारे दो-दो मंत्री पहले से मौजूद हैं."-मुरारी मोहन झा, बीजेपी विधायक, केवटी