हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विरोध का चुटीला अंदाज, सीएम सुक्खू के गृह जिला से भाजपा विधायक ने ऑर्डर किए 11 समोसे, MLA आशीष शर्मा ने ऑनलाइन किया आर्डर

हिमाचल में समोसे को लेकर मचे सियासत के बीच भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने चुटकी ली. उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर से सीएम सुक्खू को समोसे भेजे.

BJP MLA Ashish Sharma sent samosas to CM Sukhu
आशीष शर्मा ने सीएम सुक्खू को भेजे समोसे (Etv Bharat GFX)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 7:40 PM IST

शिमला: ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे हिमाचल समोसामय हो गया हो. हर तरफ समोसे के ही अफसाने हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सीआईडी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. वहां उनके नाश्ते के लिए समोसे मंगवाए गए. ये समोसे सीएम तक को नहीं पहुंचे, अलबत्ता सुरक्षा कर्मियों को जरूर परोस दिए गए. मामले की जांच हुई और बाकायदा रिपोर्ट तैयार की गई. समोसागेट को सरकार विरोधी कृत्य बताया गया.

मामला इस समय देश भर के मीडिया में सुर्खियों में है. इसी बीच, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने विरोध का बड़ा ही चुटीला अंदाज चुना है. आशीष शर्मा ने सीएम सुक्खू के लिए बाकायदा 11 समोसों का आर्डर किया है. ये ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद विधायक ने इसके संदर्भ में सोशल मीडिया में पोस्ट भी की है.

ऑर्डर फॉर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू:विधायक आशीष शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है. इसमें हाईजीनिक फास्ट फूड लांगवुड शिमला से 11 समोसे आर्डर किए गए हैं. विधायक ने अपनी पोस्ट में लिखा-प्रदेश पहले से ही बेरोजगारी, वित्तीय संकट, कर्मचारियों की पेंशन में देरी और डीए बकाया जैसी समस्याओं से जूझ रहा है. ऐसे समय में मुख्यमंत्री सुक्खू जी के लिए लाए गए समोसों पर सीआईडी जांच बेहद निराशाजनक है. जब हिमाचल के लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो सरकार को असली मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि ऐसे छोटे मामलों पर. इसी विरोध स्वरूप, मैंने मुख्यमंत्री महोदय को 11 समोसे भेजे हैं, ताकि उन्हें याद दिला सकूं कि जनता की असली समस्याओं का समाधान करना अधिक महत्वपूर्ण है. हमें उन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए जो वाकई मायने रखते हैं.

भाजपा को मिला मुद्दा, जमकर भुना रही पार्टी:भाजपा को इस प्रकरण पर सरकार को घेरने के लिए एक जोरदार मुद्दा मिल गया है. मंडी में पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ समोसा पार्टी की. वहीं, हमीरपुर से भाजपा नेता राजेंद्र राणा ने भी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने दो पोस्टों डालीं. एक पोस्ट मशहूर हास्य कलाकार जसपाल भट्टी की वीडियो के तौर पर थी.

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने भी इस मामले में वीडियो जारी कर सरकार की फजीहत की. भाजपा सांसद राजीव भारद्वाज ने तो आरोप तक लगा दिया कि कहीं समोसे के पैकेट के अंदर कोई और पैकेट तो नहीं था? हिमाचल के विख्यात और वरिष्ठतम मीडिया कर्मियों में शुमार कृष्ण भानु ने भी इस पर एक लंबी पोस्ट लिखी है. सोशल मीडिया में देश भर में समोसे ट्रेंड कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ ट्रेंड हुआ हिमाचल का 'समोसा', मजेदार Meems देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के लिए मंगवाए समोसे खा गए पुलिसवाले, CID ने की जांच, बताया सरकार विरोधी काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details