धनबादः शुक्रवार 1 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा हो रहा है. पीएम के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पीएम के स्वागत के लिए पार्टी स्तर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी को लेकर निरसा भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने प्रेस वार्ता की और मीडिया से जानकारी साझा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश की कोयला नगरी धनबाद आगमन हो रहा है. इसको लेकर गुरुवार की सुबह निरसा के पांडरा मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में निरसा भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, प्रभारी शैलेंद्र सिंह सह जिलाध्यक्ष ग्रामीण की मौजूदगी में प्रेस वार्ता की गयी. इस दौरान विधायक और प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार 01 मार्च की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है. इसे लेकर धनबाद ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में खुशी की लहर है. प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में जिस तरह का उल्लास था, उसी प्रकार उनके धनबाद आगमन पर है. उनसे मिलने के भारी संख्या में लोग राज्य के साथ साथ निरसा विधानसभा के लोग भी आतुर हैं.
शुक्रवार को निरसा से हजारों की संख्या में धनबाद के बरवाअड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे. प्रधानमंत्री हवाई मार्ग से अंडाल एयरपोर्ट पर उतरेंगे उसके बाद हेलीकॉप्टर से सीधे धनबाद जिले के सिंदरी हर्ल खाद्य कारखाना पहुंचेंगे. यहां वे सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद पीएम बरवाअड्डा पहुंचेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और पीएम के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. बता दें कि हर्ल सिंदरी खाद कारखाना इसके पूर्व ही पीएम द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम की तिथि टल चुकी थी, यह तीसरा मौका है जब पीएम इसका उद्घाटन करने के लिए धनबाद आ रहे हैं.