लखनऊः उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान मंगलवार को शुभारंभ किया गया. विश्वेश्वरैया हाल में आयोजित कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्रियों को सदस्यता की पर्ची सौंपी. इसके बाद मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को सदस्यता दिलाई गई.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में प्रत्येक 6 वर्ष पर सभी नेताओं को एक बार फिर से पार्टी का सदस्य बनना पड़ता है. इस सदस्यता अभियान के बाद में अब पार्टी के संगठनात्मक चुनाव होंगे. जिसमें वार्ड अध्यक्ष से लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्षत तक चुनाव के बाद बदलाव होंगे. जनवरी तक चुनाव की यह प्रक्रिया चलेगी. जिसमें बड़ी संख्या में यह परिवर्तन नजर आएंगे. जिलाध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक जनवरी तक सारे बदलाव हो जाएंगे. जिसमें सबसे बड़ा बदलाव प्रदेश अध्यक्ष का होगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने पद को सरकार से इसलिए छोड़ा था, क्योंकि तत्कालीन सरकार देश की संप्रभुता पर खतरा बन रही थी. भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता यह कर सकता है. हमारे लिए पद से बढ़कर देश होता है. इमरजेंसी के बाद हमने जनसंघ का विलय कर दिया था. इस तरह से हमारा पूरा इतिहास त्याग कर रहा है. सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 60000 पुलिस भर्ती के बाद अब हम 40000 भर्ती फिर लेकर आने वाले हैं. अगले दो साल में हम दो लाख सरकारी भर्ती करेंगे. निजी क्षेत्र में एक करोड़ भर्ती करेंगे. 60 लाख युवाओं को उद्यमी बनने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.