चंडीगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने माता मनसा देवी की भूमि से घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव भाजपा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लड़ेगी और अगले मुख्यमंत्री भी नायब सिंह सैनी होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में अन्य किसी भी पार्टी के साथ समझौता नहीं होगा और हम अकेले ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को हर घर में जाकर प्रत्येक वोटर से वोट की अपील करनी होगी. केंद्रीय गृहमंत्री शनिवार को पंचकूला में आयोजित विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी की दूसरे सत्र की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
अमित शाह ने की हरियाणा की तारीफ: अमित शाह ने कहा कि प्रति व्यक्ति प्रति एकड़ अनाज पैदा करने में म्हारे हरियाणा ने रिकॉर्ड बनाया है. देश को रक्षक देने के अनुपात में सबतै आगे म्हारा हरियाणा है. स्वर्ण पदक दिलाने में हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ी आगे हैं. बासमती चावल का उत्पादन सबसे ज्यादा म्हारा हरियाणा कर रहा है. देश को रक्षक देने में अनुपातिक तौर पर सबतै आगे म्हारा हरियाणा है. स्वर्ण पदक दिलाने में हरियाणा के धाकड़ खिलाड़ी आगे हैं. बासमती चावल का उत्पादन सबसे ज्यादा म्हारा हरियाणा कर रहा है.
गृहमंत्री ने विकास कार्यों को गिनवाया: केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा की केंद्र सरकार ने हरियाणा प्रदेश में 2,70,000 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में कई असंभव बातों को संभव करके दिखाया है. इनमें अयोध्या का राम मंदिर निर्माण, जम्मू कश्मीर की धारा 370 व 35/ए को समाप्त करना, सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को संदेश देना, देश में नई शिक्षा नीति व लागू करना शामिल रहा है.