करनाल: हरियाणा रोडवेज की बस का कहर शनिवार को करनाल में देखने को मिला. करनाल में रेलवे रोड के तलवार चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यह हादसा महिला के रोडवेज बस के उतरने के दौरान हुआ. महिला बस की अगले गेट से उतर रही थी लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और वह पिछले टायर के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बस से उतरते समय हुआ हादसा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में भेजा. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला कैथल की तरफ से हरियाणा रोडवेज की बस में करनाल पहुंची थी. जैसे ही वह तलवार चौक करनाल में बस से उतरने के लिए आगे के दरवाजे पर आई तो ड्राइवर ने हल्के से ब्रेक मारी और रुके बिना बस को आगे बढ़ा दिया. इससे महिला का संतुलन बिगड़ गया और वो नीचे गिरकर बस के पिछले टायर के नीचे आ गई.
हादसे के बाद फरार हुआ ड्राइवर
बस चढ़ने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी बस ड्राइवर घटना के बाद मौके से बस को लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में फोन करके घटना की जानकारी दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. उसकी उम्र करीब 55 से 60 साल बताई जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे देख रही है ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें- करनाल में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने दंपत्ति को मारी टक्कर, पति की मौत पत्नी गंभीर
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार बुलेट ने 14 वर्षीय लड़की को मारी टक्कर, अस्पताल में मौत