ETV Bharat / sports

पंत की 61 रनों की तूफानी पारी, सिडनी टेस्ट दूसरे ही दिन रोमांचक मोड़ पर, तेंदुलकर ने बोली बड़ी बात - IND VS AUS 5TH TEST

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं.

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (AP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 4, 2025, 3:24 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांचवां टेस्ट मैच दूसरे दिन ही दिलचस्प दौर में पहुंच गया है. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं. जिसके साथ भारत की कुल बढ़त 145 रनों की हो गई है. जडेजा 8 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बना कर क्रीज पर हैं.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि पैट कमिंस और वेबस्टर ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले भारत पहली पारी में 185 और ऑस्ट्रेलिया 181 रन पर आउट हो गई थी. बता दें कि 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-2 से आगे है, सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था.

ऋषभ पंत का कमाल
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मात्र 29 गेंदों पर 50 रन की तूफानी पारी खेली. जो कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक और इस प्रारूप में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी पंत की पारी को उल्लेखनीय करार दिया. टेस्ट मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी पंत के नाम है, जिसे उन्होंने 2022 में बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में हासिल किया था.

तेंदुलकर भी ऋषभ पंत की इनिंग की तारीफ की
तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट किया, 'ऐसी विकेट पर जहां अधिकांश बल्लेबाजों ने 50 या उससे कम के स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी की है, ऋषभ पंत की 184 के स्ट्राइक रेट के साथ पारी वास्तव में उल्लेखनीय है. उन्होंने पहली गेंद से ही ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना हमेशा मनोरंजक होता है. क्या प्रभावशाली पारी है!'

ऋषभ पंत ने अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 59/3 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए थे और 33 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. पंत ने मिशेल स्टार्क के खिलाफ एक छक्के की मदद से 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इंग्लैंड के जॉन ब्राउन (मेलबर्न 1895) और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स (पर्थ 1975) द्वारा बनाए गए 33 गेंदों के पिछले प्रयासों को बेहतर बनाया.

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, सिडनी टेस्ट में तोड़ा 50 साल पुराना महारिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने अपने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, सिडनी टेस्ट में लंच ब्रेक के दौरान किया बड़ा ऐलान

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांचवां टेस्ट मैच दूसरे दिन ही दिलचस्प दौर में पहुंच गया है. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं. जिसके साथ भारत की कुल बढ़त 145 रनों की हो गई है. जडेजा 8 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बना कर क्रीज पर हैं.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि पैट कमिंस और वेबस्टर ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले भारत पहली पारी में 185 और ऑस्ट्रेलिया 181 रन पर आउट हो गई थी. बता दें कि 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-2 से आगे है, सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था.

ऋषभ पंत का कमाल
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मात्र 29 गेंदों पर 50 रन की तूफानी पारी खेली. जो कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक और इस प्रारूप में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी पंत की पारी को उल्लेखनीय करार दिया. टेस्ट मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी पंत के नाम है, जिसे उन्होंने 2022 में बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में हासिल किया था.

तेंदुलकर भी ऋषभ पंत की इनिंग की तारीफ की
तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट किया, 'ऐसी विकेट पर जहां अधिकांश बल्लेबाजों ने 50 या उससे कम के स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी की है, ऋषभ पंत की 184 के स्ट्राइक रेट के साथ पारी वास्तव में उल्लेखनीय है. उन्होंने पहली गेंद से ही ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना हमेशा मनोरंजक होता है. क्या प्रभावशाली पारी है!'

ऋषभ पंत ने अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 59/3 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए थे और 33 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. पंत ने मिशेल स्टार्क के खिलाफ एक छक्के की मदद से 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इंग्लैंड के जॉन ब्राउन (मेलबर्न 1895) और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स (पर्थ 1975) द्वारा बनाए गए 33 गेंदों के पिछले प्रयासों को बेहतर बनाया.

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, सिडनी टेस्ट में तोड़ा 50 साल पुराना महारिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने अपने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, सिडनी टेस्ट में लंच ब्रेक के दौरान किया बड़ा ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.