गिरिडीहः देश के साथ साथ प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव के साथ आगामी 20 मई को झारखंड के गांडेय विधानसभा में उपचुनाव भी होना है. इस उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की संभावित प्रत्याशी राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उम्मीदवार हैं. ऐसे में ये सीट झारखंड की सियासत में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
बता दें कल्पना सोरेन 20 और 21 मार्च को गांडेय विधानसभा के दौरे पर भी पहुंची थी. वहीं गुरुवार को बेंगाबाद में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत आला नेताओं ने कार्यक्रम किया है. ऐसे में गांडेय विधानसभा का सीट देशभर में हॉट सीट बना हुआ है और सबकी निगाहें इस सीट पर टिकी हैं. झारखंड विधानसभा के उपचुनाव को जीतने के लिए इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन दोनों ने मुहिम छेड़ दी है.
भाजपा के तरकश से निकला पाकिस्तान का तीर!
गुरुवार 21 मार्च को भाजपा की तरफ से गांडेय विधानसभा के बेंगाबाद में विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में भाजपा ने अपनी तरकश से एक बार फिर पाकिस्तान का तीर छोड़ा है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जहां जहां झामुमो की जीत हुई है वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं. उन्होंने कहा कि गांडेय की धरती पर भी पंचायत चुनाव में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे.
सांसद दीपक प्रकाश ने इंडिया गठबंधन पर राष्ट्र विरोधी शक्तियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा इन राष्ट्र विरोधी ताकतों को आगामी चुनाव में वोट के माध्यम से जवाब देना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि क्या आप चाहते हैं कि राष्ट्र विरोधी ताकत की जीत हो? साथ ही सांसद ने कहा कि गांडेय की जनता ऐसे राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देगी.