ETV Bharat / state

पलामू के MMCH को वित्त मंत्री ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो होगी कार्रवाई, जानें क्या है मामला - PALAMU MMCH

पलामू के मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को सात दिनों का अल्टीमेटम मिला है. स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.

Finance Minister Radhakrishna Kishore
एमएमसीएच का निरीक्षण करते वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2024, 3:07 PM IST

पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थिति सात दिनों के अंदर सुधारने को कहा गया है, अगर स्थिति नहीं सुधरी तो कार्रवाई की जाएगी. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शनिवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री को कई अनियमितताएं मिलीं. साथ ही वहां की गंदगी देख वे नाराज भी हुए.

निरीक्षण के बाद मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी बैठक में मंत्री ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधिकारियों को सात दिनों के अंदर अस्पताल में व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया. अगर स्थिति नहीं सुधरी तो अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने डॉक्टरों और कर्मचारियों से कहा कि वे यूनिफॉर्म में रहें और नेम प्लेट भी लगाएं. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में गंदगी है, सफाई के लिए नोडल एजेंसी की जानकारी ली और कार्रवाई का निर्देश दिया.

आयुष्मान भारत के तहत नहीं हो रहा मरीजों का इलाज

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एमएमसीएच में आयुष्मान भारत के तहत इलाज नहीं हो रहा है. मंत्री ने आयुष्मान भारत के तहत इलाज शुरू करने का निर्देश दिया. मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि एमएमसीएच का नया भवन 31 दिसंबर 2025 तक तैयार करने को कहा गया है, जबकि अप्रैल से नए भवन में ओपीडी और इमरजेंसी शुरू करने को कहा गया है. एक सप्ताह में पूरी व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया है, एक सप्ताह बाद वे फिर निरीक्षण करेंगे.

पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थिति सात दिनों के अंदर सुधारने को कहा गया है, अगर स्थिति नहीं सुधरी तो कार्रवाई की जाएगी. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शनिवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री को कई अनियमितताएं मिलीं. साथ ही वहां की गंदगी देख वे नाराज भी हुए.

निरीक्षण के बाद मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी बैठक में मंत्री ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधिकारियों को सात दिनों के अंदर अस्पताल में व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया. अगर स्थिति नहीं सुधरी तो अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने डॉक्टरों और कर्मचारियों से कहा कि वे यूनिफॉर्म में रहें और नेम प्लेट भी लगाएं. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में गंदगी है, सफाई के लिए नोडल एजेंसी की जानकारी ली और कार्रवाई का निर्देश दिया.

आयुष्मान भारत के तहत नहीं हो रहा मरीजों का इलाज

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एमएमसीएच में आयुष्मान भारत के तहत इलाज नहीं हो रहा है. मंत्री ने आयुष्मान भारत के तहत इलाज शुरू करने का निर्देश दिया. मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि एमएमसीएच का नया भवन 31 दिसंबर 2025 तक तैयार करने को कहा गया है, जबकि अप्रैल से नए भवन में ओपीडी और इमरजेंसी शुरू करने को कहा गया है. एक सप्ताह में पूरी व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया है, एक सप्ताह बाद वे फिर निरीक्षण करेंगे.

यह भी पढ़ें:

झारखंड का सबसे बड़ा एसएनसीयू पलामू में बनकर तैयार, नव वर्ष पर पलामू को मिलेगी सौगात

पलामू के एमएमसीएच में मेडिकल छात्राओं से होती है छेड़खानी, छात्राओं ने कमिश्नर से की शिकायत

पलामू के सरकारी अस्पताल में पहली बार कूल्हे का हुआ रिप्लेसमेंट! एमएमसीएच में सिविल सर्जन के नेतृत्व में हुआ सफल ऑपरेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.