हैदराबाद : अमूमन लोगों का कहना है कि लड़के ही बाइक चला सकते हैं, लेकिन लड़की का स्टंट वीडियो सामने आया है जिसने अच्छे-अच्छे स्टंटमैन को भी पीछे छोड़ दिया है. वीडियो को देखने के बाद हर कोई कहेगा कि लगता है कि लड़की को स्कूटी से गिरने का कोई डर ही नहीं है.
हालांकि आज के समय में लोग दूसरों का ध्यान आकर्षित करने के लिए नए-नए तरीके से स्टंट का सहारा लेते हैं. वीडियो में एक लड़की सड़क पर खतरनाक ढंग से स्कूटी से स्टंट करती दिखाई दे रही है, इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
इनको गिरने का डर नही लगता 🤔 pic.twitter.com/kXMMy2KvKl
— DECENT CHAUDHARY (@Decentladki1) December 25, 2024
इतना ही नहीं लड़की सड़क पर आराम से स्कूटी चलाती दिखाई पड़ रही है. हालांकि इस स्टंट से पहले वो अपने को अच्छे से लॉक कर लेती है. इसके बाद वह स्कूटी को चलाते-चलाते हैंडल को छोड़ देती है और कमर पर हाथ रखकर सीट पर पीछे की तरफ लेट जाती है. हालांकि ऐसा महज कुछ सेकंड देखने को मिलता है इसके बाद वह फिस से उठती है और पहले की तरह स्कूटी चलाने लगती है. इस दृश्य को पीछे कार में आ रहे लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया.
स्टंट के इस वीडियो को एक्स पर @Decentladki1 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इसको लेकर लोग कई तरह के कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ये स्कूटी चलाने का तरीका थोड़ा कैजुअल नहीं है.’ वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने कहा कि इस लड़की के अंदर पक्का भूत आ गया है.’ इसी क्रम में एक अन्य यूजर ने कहा, और लड़के कहते हैं, लड़कियां स्कूटी नहीं चला सकतीं.
ये भी पढ़ें- स्टंट का जुनून, एक पहिया पर साइकिल चलाते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा निकले सनीद