ETV Bharat / state

नए साल को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के निर्देश - POLICE ALERT ON NEW YEAR

नए साल को लेकर झारखंड पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है.

instructions-for-strict-security-arrangements-on-new-year-2025-in-ranchi
नए साल को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 16 hours ago

रांची: नए साल के स्वागत को लेकर पूरे झारखंड में कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है. वहीं, साल खत्म होने से पहले पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय के द्वारा राज्य के सभी जिलों में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने जिले के सभी पिकनिक स्पॉट के अलावा शहर के रेस्टोरेंट और होटलों में सुरक्षा के प्रति विशेष रूप से अलर्ट रहें.

नए साल से पहले शुरू होगी ड्रंक एंड ड्राइव जांच

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि नए साल के जश्न में किसी भी तरह की कोई बाधा ना आए, इसके लिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी की है. आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नए साल के मद्देनजर राज्य के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सभी पार्कों, डैम, पर्यटन स्थलों के इर्द-गिर्द स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है. मजिस्ट्रेट भी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. साथ ही न्यू ईयर पार्टियों पर भी ध्यान रखने को कहा गया है.

इसके अलावा 31 दिसंबर से वाहनों की चेकिंग और ड्रंक एंड ड्राइव चलाकर जांच शुरू की जाएगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए शक्ति कमांडों भी सक्रिय रहेंगे. सभी पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस सहायता केंद्र खोले गए हैं. साथ ही अलग-अलग रेस्टोरेंट, बीयर बार और होटल के आसपास पुलिस की कड़ी नजर रखी जा रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जिले के एसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. आम लोगों से भी सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों की खैर नहीं

राज्य में नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर ड्राइविंग करने के कारण दुर्घटना न हो, इसके लिए पुलिस की सख्ती रहेगी. रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में पुलिस के द्वारा रात में स्पेशल ड्राइव चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. रांची में ट्रैफिक और दूसरे जिलों में भी इसके लिए ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस दौरान अगर शराब पीकर ड्राइविंग करते पकड़े गए तो लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान 31 दिसंबर की शाम से जनवरी के पहले हफ्ते तक चलाया जाएगा.

एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की तैनाती

झारखंड के हर जिले में वैसे पिकनिक स्पॉट्स पर जहां नदी, तालाब और झील हैं, वहां एहतियातन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट किया गया है. वहीं, कुछ खतरनाक जगहों पर पहले से ही एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है.

झारखंड पुलिस की अपील

  • ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट पहनें.
  • नशे की हालत में वाहन ना चलाएं.
  • हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाएं.
  • ट्रिपल राइडिंग ना करें और ओवरटेक से बचें.

पिकनिक स्थलों पर सावधानी की अपील

  • धूम्रपान व शराब का सेवन सार्वजनिक स्थानों पर वर्जित है
  • अभिभावक और पिकनिक ऑर्गनाइजर अपने बच्चों पर विशेष नजर रखें
  • वाहनों को उचित स्थानों पर पार्क करें और डबल लॉक जरूर लगाएं
  • अपने सामानों का खुद ध्यान रखें, बिना निगरानी इधर-उधर न छोड़ें
  • पिकनिक स्पॉटों पर ऊंची आवाज में गाना न बजाएं अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है
  • पिकनिक स्पॉट के गहरे पानी में न जाएं और लाइफ जैकेट जरूर पहनें
  • अनावश्यक रूप से सुनसान जगहों पर न जाएं

ये भी पढ़ें: न्यू ईयर पर करोड़ों की शराब गटक जाते हैं झारखंड के लोग, पिछले साल के आंकड़े कर देंगे हैरान

ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं खूंटी के पर्यटन स्थल, रीमिक्स फॉल, पांडु पुडिंग और पेरवाघाघ में तैनात रहेंगे गोताखोर

रांची: नए साल के स्वागत को लेकर पूरे झारखंड में कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है. वहीं, साल खत्म होने से पहले पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय के द्वारा राज्य के सभी जिलों में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने जिले के सभी पिकनिक स्पॉट के अलावा शहर के रेस्टोरेंट और होटलों में सुरक्षा के प्रति विशेष रूप से अलर्ट रहें.

नए साल से पहले शुरू होगी ड्रंक एंड ड्राइव जांच

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि नए साल के जश्न में किसी भी तरह की कोई बाधा ना आए, इसके लिए पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी की है. आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नए साल के मद्देनजर राज्य के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सभी पार्कों, डैम, पर्यटन स्थलों के इर्द-गिर्द स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है. मजिस्ट्रेट भी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. साथ ही न्यू ईयर पार्टियों पर भी ध्यान रखने को कहा गया है.

इसके अलावा 31 दिसंबर से वाहनों की चेकिंग और ड्रंक एंड ड्राइव चलाकर जांच शुरू की जाएगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए शक्ति कमांडों भी सक्रिय रहेंगे. सभी पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस सहायता केंद्र खोले गए हैं. साथ ही अलग-अलग रेस्टोरेंट, बीयर बार और होटल के आसपास पुलिस की कड़ी नजर रखी जा रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जिले के एसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. आम लोगों से भी सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों की खैर नहीं

राज्य में नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर ड्राइविंग करने के कारण दुर्घटना न हो, इसके लिए पुलिस की सख्ती रहेगी. रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में पुलिस के द्वारा रात में स्पेशल ड्राइव चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. रांची में ट्रैफिक और दूसरे जिलों में भी इसके लिए ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस दौरान अगर शराब पीकर ड्राइविंग करते पकड़े गए तो लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान 31 दिसंबर की शाम से जनवरी के पहले हफ्ते तक चलाया जाएगा.

एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की तैनाती

झारखंड के हर जिले में वैसे पिकनिक स्पॉट्स पर जहां नदी, तालाब और झील हैं, वहां एहतियातन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट किया गया है. वहीं, कुछ खतरनाक जगहों पर पहले से ही एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है.

झारखंड पुलिस की अपील

  • ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट पहनें.
  • नशे की हालत में वाहन ना चलाएं.
  • हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाएं.
  • ट्रिपल राइडिंग ना करें और ओवरटेक से बचें.

पिकनिक स्थलों पर सावधानी की अपील

  • धूम्रपान व शराब का सेवन सार्वजनिक स्थानों पर वर्जित है
  • अभिभावक और पिकनिक ऑर्गनाइजर अपने बच्चों पर विशेष नजर रखें
  • वाहनों को उचित स्थानों पर पार्क करें और डबल लॉक जरूर लगाएं
  • अपने सामानों का खुद ध्यान रखें, बिना निगरानी इधर-उधर न छोड़ें
  • पिकनिक स्पॉटों पर ऊंची आवाज में गाना न बजाएं अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है
  • पिकनिक स्पॉट के गहरे पानी में न जाएं और लाइफ जैकेट जरूर पहनें
  • अनावश्यक रूप से सुनसान जगहों पर न जाएं

ये भी पढ़ें: न्यू ईयर पर करोड़ों की शराब गटक जाते हैं झारखंड के लोग, पिछले साल के आंकड़े कर देंगे हैरान

ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं खूंटी के पर्यटन स्थल, रीमिक्स फॉल, पांडु पुडिंग और पेरवाघाघ में तैनात रहेंगे गोताखोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.