ETV Bharat / state

गिरिडीह से कुंभ नहाने जा रही महिला श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत, बिहार के कैमूर में हुआ हादसा - BOLERO COLLIDED WITH A TRAILER

गिरिडीह के बगोदर से श्रद्धालुओं को महाकुंभ लेकर जा रही बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी.

BOLERO COLLIDED WITH A TRUCK
दुर्घटनास्थल की तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2025, 4:02 PM IST

गिरिडीह: बगोदर से श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रही बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है, जबकि महिला के पति सहित परिवार के अन्य कई सदस्य घायल हो गए हैं. शुक्रवार को तड़के सुबह यह घटना बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में एनएच-2 के अंतर्गत कुर्रा गांव के पास की है.

घटना के बाद अलगडीहा गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतका का नाम सुदामा देवी है, जिसकी आयु 50 साल बताई जा रही है. जबकि महिला के पति कामेश्वर मंडल उर्फ काली मंडल, बोलेरो के ड्राइवर पिंटू प्रसाद, निखिल राज, साक्षी प्रसाद आदि घायलों में शामिल हैं.

घटना की पुष्टि अलगडीहा के उप मुखिया सुनील कुमार मंडल ने की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को दोपहर तीन बजे के करीब कामेश्वर मंडल उर्फ काली मंडल से उनकी पत्नी सुदामा देवी और झुमरी तिलैया में रहने वाली उनकी बेटी- दामाद और उनके बच्चे महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए घर से निकले थे.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार अहले सुबह साढ़े तीन बजे के करीब मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के समीप अनियंत्रित बोलेरो एक टेलर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे वाहन में सवार महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार परिवार के अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में चल रहा है.

गिरिडीह: बगोदर से श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रही बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई है, जबकि महिला के पति सहित परिवार के अन्य कई सदस्य घायल हो गए हैं. शुक्रवार को तड़के सुबह यह घटना बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में एनएच-2 के अंतर्गत कुर्रा गांव के पास की है.

घटना के बाद अलगडीहा गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतका का नाम सुदामा देवी है, जिसकी आयु 50 साल बताई जा रही है. जबकि महिला के पति कामेश्वर मंडल उर्फ काली मंडल, बोलेरो के ड्राइवर पिंटू प्रसाद, निखिल राज, साक्षी प्रसाद आदि घायलों में शामिल हैं.

घटना की पुष्टि अलगडीहा के उप मुखिया सुनील कुमार मंडल ने की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को दोपहर तीन बजे के करीब कामेश्वर मंडल उर्फ काली मंडल से उनकी पत्नी सुदामा देवी और झुमरी तिलैया में रहने वाली उनकी बेटी- दामाद और उनके बच्चे महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए घर से निकले थे.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार अहले सुबह साढ़े तीन बजे के करीब मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के समीप अनियंत्रित बोलेरो एक टेलर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे वाहन में सवार महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो में सवार परिवार के अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें:

महाकुंभ से लौट रही बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त, 25 लोग घायल

लातेहार में सड़क हादसाः 10 बच्चे घायल, स्कूल के ऑटो को पिकअप वैन ने मारी टक्कर

हजारीबाग में सड़क हादसे में तीन की मौत, यात्री बस पलटने से हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.