पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान 'देश में मुद्दे की बात होनी चाहिए मोदी की नहीं' पर सियासत गरमायी हुई है. इसको लेकर भाजपा के विधान पार्षद अनामिका सिंह ने लालू यादव और राबड़ी देवी शासनकाल को जंगलराज की संज्ञा देते कहा है कि जिस मुद्दे की वह बात कर रहे हैं वह उन्हें पता ही नहीं है. भाजपा हमेशा मुद्दे की बात करती है और सबका साथ सबका विकास कर रही है.
"जो लोग बिहार में जंगल राज चला रहे थे, उन लोगों को अभी मुद्दा समझ में आ रहा है. जंगल राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं. यहां तक की दलित महिला के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था. इन सब बातों को उन्हें (तेजस्वी यादव) याद रखना चाहिए."- अनामिका सिंह, विधान पार्षद, बीजेपी
सभी मुद्दे पर चर्चा होती हैः अनामिका सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार और केंद्र में एनडीए की सरकार है. सभी मुद्दे पर चर्चा होती है और सभी मुद्दे को लेकर काम भी हो रहा है. आम जनता की जो समस्या है उसका समाधान किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालों से काम करके देश को आगे बढ़ाया है. विश्व के पटल पर भारत का नाम हो रहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष में बैठे हुए नेता कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं.
विकास की बात करते हैं हमः भाजपा की पार्षद ने कहा कि हम तेजस्वी को याद दिलाना चाहेंगे कि क्या वह वैसा शासन चाहते हैं जो कि 90 के दशक में था. उन्हीं सब मुद्दे पर उन्हें बात करना है. जो कुछ वह बोल रहे हैं या उनके परिवार के लोग बोल रहे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. हम मानते हैं कि बीजेपी या उनके गठबंधन दल के नेता हमेशा विकास की बात करते हैं और विकास को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं.